ब्रेकिंग
हांसी में शामिल होंगे इस विधानसभी क्षेत्र के 110 गांव, CM सैनी ने किया ऐलान.... लुवास पलवल में खोलेगा पशु विज्ञान केंद्र, किसानों व पशुपालकों को होगा फायदा हरियाणा: सड़कों से हटेंगे खतरनाक साबित हो रहे बिजली के पोल, संबंधित विभागों से वसूला जाएगा खर्चा हांसी में स्कूटी की बैटरी फटने के कारण घर में लगी भीषण आग, पति की मौत...पत्नी व बच्चे झुलसे चार बच्चों की हत्यारोपी पूनम जज से बोली- लड़ना चाहती हूं मुकदमा...पति और सास से मिल्ने की जाहिर की इ... इस जिले में 2500 करोड़ रुपये खर्च कर बिछाई जाएगी 104 किमी लंबी रेलवे लाइन, सफर हो जाएगा आसान आजाद हिंद एक्सप्रेस में आग लगने से मचा हड़कंप, चेन पुलिंग कर रोकी ट्रेन भाजयुमो जिला अध्यक्षों की घोषणा जल्द, प्रदेश के सभी संभागों से सौंपा गया तीन-तीन नामों का पैनल सूरजपुर में एक करोड़ से ज्यादा का 3513 क्विंटल धान जब्त नेशनल हेराल्ड मामला: ईडी को झटका, कांग्रेस ने रायपुर में भाजपा कार्यालय का किया घेराव
देश

कोहरे के आगोश में उत्तर प्रदेश! आगरा-कानपुर एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 0, लखनऊ में स्कूलों का समय बदला- घर से निकलने से पहले पढ़ें यह रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड के साथ ही घना कोहरा भी पड़ रहा है. रिकॉर्ड-तोड़ धुंध के साथ ही वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है. इसके चलते बुधवार को भारत-अफ्रीका के बीच चौथा T20 मैच रद्द करना पड़ा. कोहरे के चलते सड़क और रेल यातायात बाधित हुआ. मऊ जिले में कोहरा मौत बनकर आया और सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई. आज मौसम कैसा रहेगा, ये जानने से पहले एक नजर डाल लेते हैं बीते दिन के एक्यूआई पर

शहर AQI
नोएडा 611
गाजियाबाद 611
ग्रेटर नोएडा 600
वाराणसी 414
कानपुर 380
लखनऊ 370
प्रयागराज 298
नोट ये आंकड़े बुधवार रात 10 बजे तक के हैं.

विजिबिलिटी पर पड़ेगा कोहरे का असर

आज प्रदेश में मौसम ठंडा और शुष्क रहने की संभावना है. सुबह के समय कहीं-कहीं भीषण कोहरा पड़ सकता है. राजधानी लखनऊ में सुबह घना कोहरा रहने की संभावना है. इसका असर विजिबिलिटी पर पड़ेगा, जिसे देखते हुए वाहन चालकों को खास सावधानी बरतने की जरूरत है. सुबह का तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस और दोपहर का तापमान18 से 20 तक पहुंच सकता है.

शाम को तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिलेगी. कुल मिलाकर लखनऊ में कोहरा और शीतलहर का असर जारी रहेगा. कानपुर में सुबह मध्यम से घना कोहरा पड़ने का अनुमान है. इससे यातायात प्रभावित हो सकता है. दिन में मौसम शुष्क रहेगा. बात करें तापमान की तो सुबह करीब 11 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. जो कि दोपहर तक 18 से 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. वहीं, रात में तापमान में फिर से गिरावट देखने को मिलेगी जो कि 12 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.

वाराणसी और प्रयागराज में ऐसा रहेगा मौसम

वाराणसी में सुबह हल्का कोहरा पड़ने की संभावना है. दिन में धूप और मौसम साफ रहेगा. सुबह तापमान 12 से 13 डिग्री सेल्सियस और दोपहर में 20 से 22 रहने की संभावना है, जबकि शाम को 14 से 16 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. प्रयागराज में भी मौसम कुछ ऐसा ही रहने की संभावना है.

प्रयागराज में सुबह तापमान 13 से 14 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. सुबह कोहरा पड़ने की संभावना है. बात करें तापमान की तोसुबह ये 13 डिग्री सेल्सियस और दोपहर में 21 से 22 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. कुल मिलाकर प्रयागराज में दिन का मौसम साफ रहेगा.

Related Articles

Back to top button