तेलंगाना CM ने की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस से मुलाकात, ये है वजह

मुंबई। तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के CM देवेंद्र फणनवीस से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान चंद्रशेखर ने फणनवीस को 21 जून को होने जा रहे कालेश्वरम् लिफ्ट सिचाईं परियोजना प्रोजेक्ट उद्घाटन के लिए आमंत्रित भी किया। बता दे कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के पहले ही थर्ड फ्रंड बनाने को लेकर सबसे पहले तेलंगाना सीएम चंद्रशेखर ही सक्रिय हुए थे।
कालेश्वम् लिफ्ट सिचाईं परियोजना को पहले प्रानहिता-चेवेल्ला लिफ्ट सिचाईं परियोजना के तौर पर जाना जाता था। यह गोदावरी नदी पर कालेश्वरम, भूपलपाली और तेलंगाना में बनाई गई। इस प्रोजेक्ट की शुरुआत तेलंगाना के कालेश्वम गांव में प्रानहिता नदी और गोदावरी नदी के संगम पर शुरू की गई थी। यह प्रोजेक्ट 7 लिंक और 28 पैकेज में बांटा गया है जो 500 किलोमीटर के इलाके और 13 जिलों को नहर के नेटवर्क के जरिये जोड़ता है।