देरी से रिलीज टेस्ट रिपोर्ट के बाद इक्वाडोर में संक्रमण का आंकड़ा 22 हजार के पार

क्विटो। इक्वाडोर (Ecuador) में शुक्रवार को देरी से जारी किए गए टेस्ट रिजल्ट के बाद देश में संक्रमितों का आंकड़ा 22 हजार के पार चला गया। आंडियन देश के गृहमंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई। अब यहां संक्रमण के कुल मामले 22,719 हो गए हैं।
इक्वाडोर में कोरोना वायरस का मुख्य केंद्र यहां का सबसे बड़ा शहर गुयाक्विल है। गुरुवार को सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश भर में संक्रमित मामलों का आंकड़ा 11,183 पहुंच गया। लैटिन अमेरिकी देश इक्वाडोर में कोरोना का मुख्य केंद्र गुयाक्विल (Guayaquil) की गलियों में पड़े शवों को लेकर हाल में ही यहां के उपराष्ट्रपति ओटो सोनेनहोल्जनर ने जनता से माफी मांगी थी। दरअसल, स्थानीय लोगों ने सड़कों पर पड़े शवों की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी
गृहमंत्री मारिया पॉलो रोमो (Maria Paulo Romo) ने बताया कि शुक्रवार को इन आंकड़ों में भारी उछाल देखा गया जब जांच के लिए अटके कई मामलों की रिपोर्ट सामने आई। यहां लोगों की मौत बगैर किसी टेस्ट के ही हो रही है और शारीरिक दूरी के नियम ऑटोप्सी की राह में बाधा बन रहे हैं। इसके मद्देनजर सरकार ने गुरुवार को कहा कि अब मौखिक ऑटोप्सी की जाएगी जिसके तहत परिजनों से पूछा जाएगा की मरने से पहले मरीज में क्या लक्षण थे। रोमो ने बताया कि गुरुवार को घातक वायरस ने यहां के 560 लोगों की जान ले ली। लेकिन सरकार का कहना है कि संदिग्ध कोविड-19 के कारण 1,060 लोगों की मौत हुई है जिनका टेस्ट नहीं किया गया था।
शिन्हुआ न्यूज के अनुसार, नॉवेल कोरोना वायरस के मामले में रोमो ने बताया कि अब तक यहां 56,513 टेस्ट हुए जिसमें से 22,719 पॉजिटिव मामले आए। उन्होंने आगे कहा कि इस घातक वायरस का प्रकोप जारी रहेगा और लोगों को सचेत रहने की जरूरत है और एहतियातन सारे उपायों को भी बरकरार रखें।






