एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने पति शोएब इब्राहिम के साथ शेयर की सहरी की तस्वीरें

नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ अपनी पर्दे की लाइफ के साथ ही अपनी मैरिड लाइफ को लेकर भी खबरों में रहती हैं। दरअसल, दीपिका कक्कड़ ने शोएब इब्राहिम से शादी की है और अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। दीपिका ने रमजान के पवित्र महीने में अपने पति के साथ सहरी के वक्त की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें दोनों काफी खुश लग रहे हैं।
दीपिका अपने पति के साथ ही पूरी फैमिली के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। रमजान शुरू होने से एक दिन पहले ही एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली के साथ फोटो शेयर की थी। इस दौरान दीपिका ट्रेडिशनल अटायर में नजर आई थीं। दीपिका ने इस शानदार तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा- इन मुस्कुराहटों से बढ़कर अब और क्या मांगू ऊपरवाले से, अपने खजाने का ये सबसे कीमती जेवर उसने हमें दे दिया है।
.jpg)
अगर एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पहले कहां हम कहां तुम में दिखाई दी थीं और इससे पहले भी एक्ट्रेस कई सीरियल्स में नज़र आ चुकी हैं। वहीं, बिग बॉस 12 का खिताब जीतने के बाद उन्हें काफी फेम मिला और सोशल मीडिया पर उनके काफी फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव दीपिका अक्सर अपनी तस्वीरों और पोस्ट के जरिए फैंस से जुड़ी रहती हैं।






