ब्रेकिंग
क्रूरता की हद पार: मिट्टू झा के सीने में उतार दीं 30 गोलियां, अब 30 थानों की पुलिस कर रही है कातिलों... बुद्धम शरणम गच्छामि: पिपरहवा के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, दुनिया देखे... उत्तराखंड की राजनीति में उबाल: मंत्री रेखा आर्य के पति के बयान पर छिड़ा 'राज्य बनाम राज्य' का विवाद जिम कॉर्बेट में 'आदमखोर' का खौफ: लकड़ी लेने गई महिला को खींच ले गया टाइगर, गांव में पसरा सन्नाटा नोएडा की सड़क बनी डांस फ्लोर! चलती कार की छत पर कपड़े उतारकर मचाया हुड़दंग, वीडियो वायरल बांदा हत्याकांड: सपा नेता को उतारा मौत के घाट, थाने जाकर बोली युवती- 'मर्यादा पर हाथ डाला तो उठा लिय... लालू प्रसाद यादव के नए घर पर सियासी बवाल, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने जांच के दिए संकेतडिप्टी सीएम का स... "हिमाचल का 'सीक्रेट' गांव: जहां रहते हैं सिर्फ दो भाई, पर सुविधाएं ऐसी कि शहर भी फेल!" "शराब की नदियों में बहा 2026 का स्वागत: रांची में जश्न का ऐसा रंग, ठेकों पर कम पड़ गया स्टॉक!" NCR में साफ होने लगा आसमान: CAQM ने हटाए ग्रैप-3 के कड़े नियम, जानें अब आपको किन कामों की मिली छूट
लाइफ स्टाइल

“मेकअप हटाना भी है एक कला”: 90% लड़कियां करती हैं ये गलतियां, क्या आप जानते हैं सही तरीका?

आज के समय में मेकअप हर लड़की की जिंदगी का एक छोटा-सा लेकिन बहुत अहम हिस्सा बन चुका है. चाहे स्कूल या कॉलेज जाना हो, कोई फैमिली फंक्शन हो, शादी-पार्टी हो या फिर बस अच्छा दिखने की चाह… मेकअप कॉन्फिडेंस बढ़ाने का काम करता है. लेकिन हैरानी की बात ये है कि जहां मेकअप लगाने पर सबका ध्यान होता है, वहीं मेकअप हटाने को ज्यादातर लोग सिर्फ एक स्टेप ही समझते हैं. मेकअप हटाने के लिए आमतौर पर लड़कियां वेट वाइप या फिर मेकअप रिमूवर का इस्तेमाल करती हैं. वही, कुछ तो सिर्फ पानी से मुंह धो लेती हैं. ये तरीके आम तो हैं लेकिन इससे स्किन को नुकसान भी पहुंच सकता है.

ऐसे में उस वक्त तो लगता है कि चेहरा साफ हो गया, लेकिन असल में मेकअप के कण स्किन के अंदर रह जाते हैं, जो बाद में पिंपल्स, दाग-धब्बे, जलन और स्किन के बेजान होने की वजह बनते हैं. इसलिए मेकअप हटाना कोई छोटी-सी बात नहीं है, बल्कि ये स्किन केयर का सबसे जरूरी स्टेप है. जिसका सही तरीका जानना बेहद जरूरी है. चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं मेकअप हटाने का सही तरीका क्या है.

स्टेप 1 : हाथों को साफ करना सबसे जरूरी

सिर्फ मेकअप करने के समय ही नहीं बल्कि मेकअप हटाने के वक्त भी साफ हाथों का ही इस्तेमाल करना चाहिए. इसके लिए पहले आप अपने हाथ को साबुन से अच्छे से धो लें. ताकि हाथों में लगी कोई भी गंदगी या बैक्टीरिया आपके चेहरे पर न लगें. ये स्टेप चेहरे पर होने वाली इरिटेशन और एक्ने जैसी समस्या से बचाने में मदद करता है.

स्टेप 2: स्किन टाइप के मुताबिक मेकअप रीमूवर चुनें

सब की स्किन टाइप अलग होती है. ऐसे में अपनी स्किन टाइप के मुताबिक ही आपको मेकअप रीमूवर भी चुनना चाहिए. सबसे पहले रीमूवर से चेहरे के पूरे मेकअप को साफ करें. एक अच्छा मेकअप रीमूवर चेहरे पर लगे प्रोडक्ट्स को अच्छे से हटाता है. कभी भी सिर्फ मेकअप वाइप्स से चेहरे को साफ न करें. वेट वाइप्स चेहरे मेकअप को हटाने के बजाए उसे पूरे चेहरे पर फैल देती है. साथ ही कुछ कण भी छोड़ देते हैं, जिससे पोर्स बंद हो सकते हैं.

मेकअप रीमूवर के ऑप्शन:

माइसेलर वॉटर – अगर आपकी स्किन सेंसिटिव या एक्ने प्रोन है तो आपके लिए माइसेलर वॉटर सबसे अच्छा है. ये चेहरे से मेकअप और गंदगी को बिना किसी रबिंग के हटाने में मदद करता है.

ऑयल क्लिंजर- अगर आपने वाटरप्रूफ मसकारा, लॉन्ग लास्टिंग वाला फाउंडेशन या सनस्क्रीन अप्लाई की है. तो इन्हें हटाने के लिए ऑयल क्लिंजर बेहतर रहता है. ये सभी स्किन टाइप के लिए सुटेबल है. यहां तक की ऑयली स्किन पर भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्रीम या मिल्क क्लिंजर- अगर आपकी स्किन ड्राई या फिर मेच्योर है तो आपके लिए क्रीम या मिल्क क्लिंजर अच्छा है. ये मेकअप को हटाने के साथ ही स्किन को हाइड्रेट करने में भी मदद करते हैं.

बाल्म क्लिंजर- अगर आप हैवी मेकअप करना पसंद करती हैं तो, बाल्म क्लिंजर आपके लिए बेस्ट है. ये मेकअप को एफर्टेलेसली हटाने में मदद करता है.

स्टेप 3: आंखों और लिप्स का रखें खास ध्यान

आंखों का मेकअप, जैसे मस्कारा या आईलाइनर, आमतौर पर ज्यादा पक्का होता है और इसे हटाने में extra care की जरूरत होती है. आंखों का मेकअप हटाने के लिए अलग और खास तौर पर आंखों के लिए बना मेकअप रिमूवर इस्तेमाल करना चाहिए, क्योंकि आंखों के आसपास की स्किन बहुत नाज़ुक होती है और जल्दी इरिटेट हो सकती है. मस्कारा और काजल हटाने के लिए बाइ-फेज रिमूवर सबसे बेहतर रहता है. इसके साथ ही आंखों को कभी भी जोर से रगड़ना नहीं चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से वहां जल्दी फाइन लाइन्स और झुर्रियां आ सकती हैं.वही, लिक्विड लिपस्टिक या लिप स्टेन हटाने के लिए, थोड़ा सा ऑयल-बेस्ड रिमूवर होंठों पर लगाएं और कुछ सेकंड के लिए छोड़ दें, फिर हल्के हाथ से पोंछें. इससे होंठ फटते नहीं हैं और बार-बार रगड़ने की जरूरत भी नहीं पड़ती.

स्टेप 4 : डबल क्लिंजिग करना जरूरी

मेकअप हटाने के बाद डबल क्लींजिंग करना बहुत जरूरी होता है. मेकअप रिमूवर इस्तेमाल करने के बाद हल्का, पानी से साफ होने वाला (वॉटर-बेस्ड) फेस क्लींजर जरूर लगाना चाहिए. डबल क्लींजिंग से चेहरे पर बचा हुआ मेकअप, गंदगी और ऑयल अच्छे से निकल जाते हैं, पोर्स साफ होते हैं और स्किन सीरम, सनस्क्रीन या मॉइस्चराइज़र लगाने के लिए तैयार हो जाती है. आप डबल क्लींजिंग के लिए गुनगुना पानी इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि इससे स्किन के नेचुरल ऑयल्स नहीं निकलते. बहुत गरम पानी स्किन की सुरक्षा परत को नुकसान पहुंचाता है, जबकि बहुत ठंडा पानी चेहरे को ठीक से साफ नहीं कर पाता.

स्टेप 5: त्वचा को हल्के से सुखाएं और फ्रेश करें

क्लींजिंग के बाद चेहरे को साफ तौलिए से हल्के-हल्के थपथपा कर सुखाएं. चेहरे को जोर से रगड़ने से बचें, क्योंकि इससे स्किन में जलन हो सकती है. इसके लिए आप माइक्रोफाइबर टॉवल या सॉफ्ट कॉटन पैड का इस्तेमाल कर सकती हैं. बहुत खुरदरे तौलिए इस्तेमाल करने से स्किन पर छोटे-छोटे नुकसान (माइक्रो टियर्स) हो सकते हैं, जिससे स्किन खराब हो सकती है.

Related Articles

Back to top button