ब्रेकिंग
क्रूरता की हद पार: मिट्टू झा के सीने में उतार दीं 30 गोलियां, अब 30 थानों की पुलिस कर रही है कातिलों... बुद्धम शरणम गच्छामि: पिपरहवा के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, दुनिया देखे... उत्तराखंड की राजनीति में उबाल: मंत्री रेखा आर्य के पति के बयान पर छिड़ा 'राज्य बनाम राज्य' का विवाद जिम कॉर्बेट में 'आदमखोर' का खौफ: लकड़ी लेने गई महिला को खींच ले गया टाइगर, गांव में पसरा सन्नाटा नोएडा की सड़क बनी डांस फ्लोर! चलती कार की छत पर कपड़े उतारकर मचाया हुड़दंग, वीडियो वायरल बांदा हत्याकांड: सपा नेता को उतारा मौत के घाट, थाने जाकर बोली युवती- 'मर्यादा पर हाथ डाला तो उठा लिय... लालू प्रसाद यादव के नए घर पर सियासी बवाल, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने जांच के दिए संकेतडिप्टी सीएम का स... "हिमाचल का 'सीक्रेट' गांव: जहां रहते हैं सिर्फ दो भाई, पर सुविधाएं ऐसी कि शहर भी फेल!" "शराब की नदियों में बहा 2026 का स्वागत: रांची में जश्न का ऐसा रंग, ठेकों पर कम पड़ गया स्टॉक!" NCR में साफ होने लगा आसमान: CAQM ने हटाए ग्रैप-3 के कड़े नियम, जानें अब आपको किन कामों की मिली छूट
बिहार

क्रूरता की हद पार: मिट्टू झा के सीने में उतार दीं 30 गोलियां, अब 30 थानों की पुलिस कर रही है कातिलों का शिकार

बिहार के कटिहार में हुई सागर झा उर्फ मिट्टू झा हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुसिस के मुताबिक, मिट्टू झा को दो दर्जन से अधिक गोलियां मारी गईं. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मिट्टू झा अपने बेटी के जन्मदिन पर केक लेने के बाजार गए थे, इसी दौरान घाट लगाए अपराधियों ने सरेआम गोलियों से भून दिया. परिजनों के शिकायत के अधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. तीन थानों की पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी है.

कटिहार में नए साल की शुरुआत खून खराबे के साथ हुई. नव वर्ष के पहले ही दिन सरेआम कुरसेला थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक कुख्यात बदमाश की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मृतक की पहचान सागर झा उर्फ मिट्ठू झा के रूप में हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई और लोगों में दहशत का माहौल बन गया. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नीतीश यादव उर्फ सुगम यादव को गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

कटिहार एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि हत्याकांड के खुलासे को लेकर एसडीपीओ रंजन कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है. इस टीम में कुर्सेला, पोठिया, फलका, कोढ़ा और बरारी थाना की पुलिस के साथ-साथ कंट्रोल रूम कटिहार की टीम को भी शामिल किया गया है. पुलिस लगातार विभिन्न संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, मृतक के परिजनों ने इस मामले में 6 लोगों को नामजद आरोपी बनाया है. इसमें एक आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सागर झा उर्फ मिट्ठू झा अपनी बेटी के जन्मदिन के लिए केक लेने कुर्सेला चौक गए थे. इसी दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जिसमें उनके शरीर के कई हिस्सों पर लगभग दो दर्जन से भी अधिक गोली लगीं. हालांकि, इससे पहले मिट्टू झा को तीन गोलियां लगने की जानकारी सामने आई थी. लेकिन पुलिस ने जांच में पाया गया कि दो दर्जन से अधिकर गोलियां मारी गईं.

गैंगवार की आशंका जता रही पुलिस

गोली लगने से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद अपराधी फरार हो गए. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हत्या के पीछे आपसी रंजीश या गैंगवार की वजह तो नहीं है. मृतक के खिलाफ भी पूर्व से आपराधिक मामले दर्ज थे जिससे गैंगवार की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Related Articles

Back to top button