थाने और पुलिस चौकी एरिया में अपराध कंट्रोल नहीं हुआ तो SHO का होगा डिमोशन, सीएम सैनी के सख्त आदेश

फरीदाबाद : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ा बयान दिया है। फरीदाबाद के सूरजकुंड में मौजूद सीएम सैनी ने स्पष्ट कहा कि जिस थाने या पुलिस चौकी में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण नहीं रहेगा, वहां के एसएचओ को डिमोशन कर सब-इंस्पेक्टर बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता है और इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री सूरजकुंड में बजट को लेकर उद्योगपतियों से विचार-विमर्श के लिए पहुंचे थे, जहां उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था पर सख्त रुख दोहराया।
सीएम ने क्राइम को लेकर कहा कि हरियाणा के हर आदमी खासतौर से महिलाओं की सुरक्षा उनकी सरकार की अहम जिम्मेदारी है। इसलिए हरियाणा में अगर कहीं पर कोई थाना इंचार्ज अपने इलाके में क्राइम या नशे के व्यापार को नही रोक पा रहा है तो उसको डिमोशन कर उसको सब इंस्पेक्टर बनाया जाएगा। उनकी पुलिस के अधिकारी समय-समय पर सभी थाना इंचार्जों की के काम की समीक्षा करते है।






