ब्रेकिंग
मतदाताओं के लिए बड़ी राहत: 'बीएलओ कॉल बुक' से चुटकियों में होगा वोटर लिस्ट में सुधार, जानें कैसे उठा... कश्मीर में 'पाकिस्तानी जासूस' गिरफ्तार! पैर में कोड वाला छल्ला और पंखों पर निशान, MCD में हाई-वोल्टेज ड्रामा: पार्षदों ने खुद को बताया 'भेड़-बकरी', राजा इकबाल के बयान पर AAP का सड़क ... बदमाशों का बेखौफ तांडव: पहरेदारों को बनाया बंधक, हाई-वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन साइट पर ढाई लाख की बड़ी... शामली में ‘पिस्टल’ और ‘कटप्पा’ का अंत: Y.G किंग गैंग का सरगना गिरफ्तार, अजीब नामों के पीछे छिपा था ख... सुरक्षा के लिए सख्त फैसला: दुकानों में मास्क, हेलमेट और नकाब पर पाबंदी; यूपी के व्यापारियों ने उठाया... श्रीनगर में अवैध होटलों पर हड़कंप: बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे गेस्ट हाउस पर पुलिस की स्ट्राइक, थमाया गय... राजनीति इतनी टुच्ची नहीं होनी चाहिए": आतिशी के फर्जी वीडियो पर बिफरे सिसोदिया, विपक्ष को दी जेल भेजन... अयोध्या: राम मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने की कोशिश, सुरक्षाकर्मियों ने कश्मीरी युवक को पकड़ा। "अब मेरा चरित्र हनन किया जा रहा..." उन्नाव पीड़िता का छलका दर्द, कुलदीप सेंगर के समर्थकों पर लगाए गं...
उत्तरप्रदेश

GST चोरी का ‘सीतापुर कनेक्शन’: 100 करोड़ की चपत लगाने वाले 7 जालसाज सलाखों के पीछे

यूपी के सीतापुर जिले में 100 करोड़ रुपए से अधिक की जीएसटी चोरी का मामला सामने आया है. पुलिस ने जीएसटी की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह लकड़ी के कारोबार के जरिए जीएसटी की चोरी करता था. खैराबाद थाना क्षेत्र और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है.

इस कार्रवाई में 7 अंतर्जनपदीय शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कृष्ण के सख्त निर्देशों के तहत प्रदेश में लूट, चोरी, ठगी और संगठित आर्थिक अपराधों पर लगाम कसने की मुहिम के तहत यह कार्रवाई की गई. सीतापुर पुलिस अधीक्षक की निगरानी में टीम ने ग्राम असोथर के पास से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी समेत कई अन्य सामान भी बरामद किए हैं.

5 लैपटाॅप, 37 मोबाइल और 8 लाख रुपए बरामद

8 लाख रुपये नकद, 5 लैपटॉप, 37 मोबाइल फोन और 80 सिम कार्ड, 37 एटीएम कार्ड, 39 स्टैंप/मोहर, 18 बिल बुक, 10 पैन कार्ड, 57 चेक बुक और 135 चेक (विभिन्न बैंकों के), 10 बैंक पासबुक, 9 डिजिटल सिग्नेचर USB डिवाइस, 2 हार्ड डिस्क, 651 फर्जी बिल/टैक्स इनवॉइस/ई-वे बिल (विभिन्न फर्मों के), 2 चार पहिया वाहन, किराया नामा, नोटरी, आधार-कार्ड/पैन सहित कई अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं.

लकड़ी कोराबार के माफिया हैं आरोपी

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लकड़ी व्यापार के माफिया भी हैं. गिरोह के सदस्य कम पढ़े-लिखे, भोले-भाले लोगों को सरकारी योजनाओं के लाभ और मोटे मुनाफे का लालच देकर उनके आधार कार्ड, पैन और अन्य कागजात हासिल करते थे. इन कागजातों के आधार पर उनके नाम पर फर्जी/बोगस फर्में रजिस्टर कराई जाती थीं और बैंक खाते खुलवाए जाते थे. फर्जी लकड़ी व्यापार दिखाकर जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराया जाता था. लाखों-करोड़ों के फर्जी बिल और इनवॉइस जारी कर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का गलत फायदा उठाया जाता था.

70 फर्जी फर्मों का बनाया था नेटवर्क

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बताया कि उनके पास 60-70 फर्जी फर्मों का नेटवर्क था, जिनके जरिए जीएसटी चोरी की जाती थी. एक पीड़ित खाता धारक ने 8 जनवरी 2026 को थाना खैराबाद में शिकायत दर्ज कराई. आरोपी इस शिकायत के डर से लैपटॉप, मोबाइल, पासबुक, चेकबुक, स्टैंप, हार्ड डिस्क और 8 लाख नकद लेकर फरार होने की तैयारी में थे. पुलिस ने सटीक सूचना और त्वरित कार्रवाई से उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया.

सीतापुर और कानपुर के निवासी हैं सभी आरोपी

मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी सीतापुर और कानपुर के निवासी हैं. आरोपियों में मो. आसिफ पुत्र मो. यामीन, ग्राम जहांगीराबाद, सदरपुर, अनवारुल हक पुत्र जलीश अहमद (मोहल्ला शाहकुलीपुर, लहरपुर), मो. अम्मार पुत्र मो. अकरम (ग्राम जहांगीराबाद, सदरपुर), उजैर पुत्र मोईनुद्दीन (130/507 बाकर गंज, बाबूपुरवा, कानपुर), अब्दुल नासिर पुत्र अब्दुल रऊफ (मोहल्ला महाराजागंज, बिसवां), जीशान पुत्र आलम (मोहल्ला मजाशाह, लहरपुर) और मो. आरिफ पुत्र मो. इदरीश (मोहल्ला थवई टोला, बिसवां) शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button