ब्रेकिंग
धनतेरस पर रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: देशभर में हुआ 1 लाख करोड़ का कारोबार, 60 हजार करोड़ का सोना-चांदी खर... फांसी vs इंजेक्शन: मौत की सज़ा का कौन सा तरीका बेहतर? पवन जल्लाद ने बताया- 'निर्भया के दोषियों को लट... करोड़ों का घोटाला! भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज से हड़पी कडाणा विभाग की जमीन, सरकारी संपत्ति को बताया... शिंदे गुट का सीधा वार: श्रीकांत बोले- 'UBT और MNS सिर्फ बयानबाजी करते हैं, मराठियों के नाम पर सिर्फ ... कोलकाता में ED का बड़ा एक्शन: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से जुड़े नेटवर्क का खुलासा, मुख्य आरोपी इंदुभ... दिवाली पर खपाने की तैयारी! फरीदाबाद में 222 पेटी अवैध शराब जब्त, गोदाम में टाइल्स के नीचे छिपा रखा थ... धनतेरस पर CM मोहन यादव का तोहफा: किसानों को 'सोलर पंप' की खरीद पर मिली बंपर सब्सिडी, खेती होगी आसान बांके बिहारी का 'खजाना' खुलेगा! धनतेरस पर 54 साल बाद तहखाने का द्वार खुला, गोस्वामी समाज के हंगामे स... बिहार चुनाव का रण! पहले चरण में रिकॉर्डतोड़ ढाई हजार नामांकन, आखिरी 48 घंटों में उम्मीदवारों की लगी ... संसद के करीब बड़ा हादसा! सांसद फ्लैट में लगी भीषण आग, धुआं देख मची अफरा-तफरी, 6 दमकल गाड़ियां मौके प...
देश

कोरोना काल में तेज प्रताप का भजन वाला तंज, बोले- CM नीतीश जगाएं संघी ईंट से दबी अंतरात्‍मा

पटना। राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prsad Yadav) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) अपने निराले अंदाज के लिए जाने जाते हैं। काेरोना (CoronaVirus) संक्रमण काल में वे ट्विटर (Twitter) पर ऐसे ही नए अंदाज में नजर आए हैं

तेज प्रताप ने बांसुरी (Flute) पर भजन (Bhajan) बजाता अपना वीडियो (Video) पोस्‍ट किया है। साथ ही बिहार के बाहर फंसे बच्‍चों व कामगारों को लाने के लिए मुख्‍यमंत्री (CM) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से पहल की तंज भरी अपील की है। नीतीश कुमार की ओर इशारा करते हुए उन्‍होंने लिखा है कि वे संघी ईंट से दबी अपनी अंतरात्‍मा (Inner Soul) काे जगाएं। इसके कुछ दिनों पहले वे नीतीश कुमार की सद्बुद्धि के लिए हवन-यज्ञ भी कर चुके हैं।

बांसुरी पर भजन बजा सीएम नीतीश पर किया तंज

तेज प्रताप ने अपने ट्वीट में प्रसिद्ध भजन ”वैष्णव जन तो तेने कहिए…” को बांसुरी पर बजाते वीडियो को ट्वीट (Tweet) किया है। साथ ही इसका अर्थ समझते हुए लिखा है कि सच्चा वैष्णव वही है, जो दूसरों की पीड़ा को समझता है। आगे मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का नाम लिए बिना तेज प्रताप उनकी ओर इशारा करते हुए लिखते हैं कि वे संघी ईंट से दबी अपनी अंतरात्मा को जगाएं और राज्‍य के बाहर फंसे बालकों व गरीब मजदूरों की पीड़ा को समझने का प्रयत्न करें, उन्हें बिहार लाने का प्रबंध करें।

Tej Pratap Yadav

@TejYadav14

वैष्णव जन तो तेने कहिये, जे पीड पराई जाणे रे..
– सच्चा वैष्णव वही है, जो दूसरों की पीड़ा को समझता हो।

अतः हे राजन, संघी ईंट से दबी हुई अंतरात्मा को जगाईए और उन बालकों का, उन गरीब मजदूरों का पीड़ा को समझने का प्रयत्न करें और उन्हें अपने राज्य बिहार लाने का प्रबंध करें।।

एम्बेडेड वीडियो

479 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

पहले कर चुके सद्बुद्धि के लिए हवन व यज्ञ

इस मामले में तेज प्रताप यादव पहले भी अपने अंदाज में अपनी बात रखते रहे हैं। बीते रविवार को उन्‍होंने नीतीश कुमार की सद्बुद्धि के लिए हवन व यज्ञ (Sadbuddhi Mahayagya) किया था। उन्‍होंने उम्‍मीद जताई थी कि यज्ञ के कारण नीतीश कुमार को सद्बुद्धि आएगी और वे लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान बाहर फंसे बच्‍चों व कामगारों को वापस लाने के लिए तैयार हो जाएंगे।

लॉकडाउन में बाहर फंसे बच्‍चे व कामगार

विदित हो कि कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन में बड़ी संख्‍या में बिहार के कामगार व बच्‍चे राज्‍य के बाहर फंस गए हैं। उन्‍हें बिहार बुलाने की मांग जोर पकड़ रही है। आरजेडी उन्‍हें बुलाने के पक्ष में है तो मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि लॉकडाउन के दौरान उन्‍हें बुलाने से नियमों का उल्‍लंघन होगा। इस मामले पर अब राजनीति तेज हो गई है।

Related Articles

Back to top button