ब्रेकिंग
नसों में जमी गंदगी को साफ कर देंगे ये 5 देसी नुस्खे, आज से ही डाइट में करें शामिल हथेली का यह काला तिल बना सकता है आपको करोड़पति, जानें क्या कहता है आपका भाग्य ईरान में मौत का साया: खामेनेई सरकार ने प्रदर्शनकारियों को दी फांसी की धमकी, खूनी संघर्ष जारी हर-हर महादेव के जयघोष से गूंजा सोमनाथ: PM मोदी ने साझा किया भक्ति और भव्यता का संगम मतदाताओं के लिए बड़ी राहत: 'बीएलओ कॉल बुक' से चुटकियों में होगा वोटर लिस्ट में सुधार, जानें कैसे उठा... कश्मीर में 'पाकिस्तानी जासूस' गिरफ्तार! पैर में कोड वाला छल्ला और पंखों पर निशान, MCD में हाई-वोल्टेज ड्रामा: पार्षदों ने खुद को बताया 'भेड़-बकरी', राजा इकबाल के बयान पर AAP का सड़क ... बदमाशों का बेखौफ तांडव: पहरेदारों को बनाया बंधक, हाई-वोल्टेज ट्रांसमिशन लाइन साइट पर ढाई लाख की बड़ी... शामली में ‘पिस्टल’ और ‘कटप्पा’ का अंत: Y.G किंग गैंग का सरगना गिरफ्तार, अजीब नामों के पीछे छिपा था ख... सुरक्षा के लिए सख्त फैसला: दुकानों में मास्क, हेलमेट और नकाब पर पाबंदी; यूपी के व्यापारियों ने उठाया...
उत्तरप्रदेश

शामली में ‘पिस्टल’ और ‘कटप्पा’ का अंत: Y.G किंग गैंग का सरगना गिरफ्तार, अजीब नामों के पीछे छिपा था खौफ

उत्तर प्रदेश के शामली जिले में अपराध और अवैध हथियारों के नेटवर्क के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कैराना पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात Y.G किंग गैंग के सरगना याहिया गुज्जर को गिरफ्तार कर लिया गया. याहिया पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था. गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद हुए हैं.

जिससे अंतरराज्यीय हथियार तस्करी के नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. याहिया गुज्जर के गैंग के सदस्यों के नाम भी बेहद दिलचस्प है किसी का नाम पिस्टल है तो किसी का कटप्प्पा है. पुलिस के अनुसार, यह गिरफ्तारी थाना झिंझाना क्षेत्र में हुई एक मोबाइल लूट की घटना से जुड़ी है. 05 नवंबर 2025 को ऊन रोड स्थित सपना हॉल के पास मोबाइल लूट की वारदात हुई थी, जिसमें याहिया वांछित चल रहा था.

हथियारों की जखीरा बरामद

जांच के दौरान उसका नाम सामने आने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी, लेकिन वह लगातार फरार बना हुआ था. SP शामली नरेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कैराना पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम दिया. इस दौरान याहिया गुज्जर को जहानपुरा पुलिया, रजवाहा पटरी के पास से दबोच लिया गया. तलाशी में उसके पास से 10 अवैध पिस्टल, 4 तमंचे (315 बोर), 1 तमंचा (12 बोर) और 2 जिंदा कारतूस (9 एमएम) बरामद किए गए. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना कैराना में आर्म्स एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

अहमदाबाद से आते थे हथियार

पूछताछ में याहिया ने कई अहम खुलासे किए हैं. उसने बताया कि वह अपने गैंग के साथ मिलकर अहमदाबाद (गुजरात) से ट्रेन के जरिये अवैध हथियार मंगवाता था. इस नेटवर्क में उसका साथी आरिफ उर्फ ‘पिस्टल’ हथियारों की सप्लाई में अहम भूमिका निभाता था. याहिया इन हथियारों को पानीपत, करनाल और सोनीपत जैसे जिलों में ऊंचे दामों पर बेचता था. पूछताछ में यह भी सामने आया कि वह अपने साथियों नोमान और शाहरुख उर्फ ‘कटप्पा’ के साथ हथियारों की खेप खपाने जा रहा था, तभी पुलिस ने कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया.

एसपी ने कहा- जारी है सख्त अभियान

इस मामले में एसपी शामली नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अवैध हथियारों की तस्करी और संगठित अपराध के खिलाफ जिले में सख्त अभियान जारी है. याहिया के नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां की जाएंगी.

Related Articles

Back to top button