कश्मीर में ‘पाकिस्तानी जासूस’ गिरफ्तार! पैर में कोड वाला छल्ला और पंखों पर निशान,

जम्मू-कश्मीर में आतंक के सफाए के लिए भारतीय सेना लगातार अभियान चला रही है. इसके साथ ही आतंकियों के मददगारों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इस बीच शनिवार (10 जनवरी) को अखनूर जिले में कोडित छल्ले और मुहर लगे चिह्नों वाला एक संदिग्ध कबूतर बरामद किया गया.
जानकारी के मुताबिक अखनूर जिले में कराह गांव में सुरक्षा बलों ने नियंत्रण रेखा के पास संदिग्ध कबूतर को रोका. कबूतर के शरीर पर कोडित छल्ले और विशिष्ट मुहर लगे निशान पाए गए. अधिकारियों ने बताया कि हल्के भूरे रंग के कबूतर के प्रत्येक पंख पर दो काली धारियां हैं. उसके पैरों में लाल और पीले रंग के छल्ले हैं. जिन पर ‘रहमत सरकार’ और ‘रिजवान 2025’ के बाद कुछ संख्याएं अंकित हैं.
कबूतर के पंखों पर भी मुहर लगी
अधिकारियों ने बताया कि कबूतर के बाएं पैर पर एक लाल अंगूठी है जिस पर ‘रहमत सरकार (03158080213)’ अंकित है. वहीं दाहिने पैर पर एक पीली अंगूठी है जिस पर ‘रिजवान 2025 (017282)’ अंकित है. इसके साथ ही कबूतर के पंखों पर भी मुहर लगी हुई पाई गई.
स्थानी लड़के ने पकड़ा कबूतर
बताया जा रहा है कि कबूतर के पंखों पर “नौशेरा आलिंग कबूतर क्लब” की मुहर लगी थी. नौशेरा पाकिस्तान का एक शहर है. इस कबूतर को शनिवार सुबह एक 13 साल के स्थानी लड़के ने पकड़ा था, जिसका नाम आर्यन है. यह कबूतर पाकिस्तानी रिंग्स और ‘Rehmat Sarkar’, ‘Rizwan 2025’ जैसे कोड वाले निशान लेकर आया था, जिससे सुरक्षा एजेंसियों में चिंता बढ़ गई है.
पुलिस को सौंपा गया कबूतर
हालांकि यह किसी बड़ी साजिश से जुड़ा है या नहीं, इसकी पुष्टि होनी बाकी है, लेकिन सुरक्षा बढ़ा दी गई है. वहीं आगे की जांच के लिए कबूतर को पल्लनवाला पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ये कबूतर कहां से आया था और इस पर लिखे कोड का मतलब क्या है. कबूतर पर पाकिस्तानी चिह्न और नंबर होने से यह जासूसी या किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है, जिसे पाकिस्तान की ओर से भेजा गया हो. फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं और इस मामले की जांच कर रही हैं.






