रेलवे की बड़ी लापरवाही: ट्रेन गुजरी, पर नहीं खुला फाटक; गेटमैन की ‘भूल’ ने हजारों को किया परेशान

उत्तर प्रदेश के अमेठी से लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास स्थित एक रेलवे क्रॉसिंग पर ड्यूटी पर तैनात एक गेटमैन शराब के नशे में धुत होकर अपनी जिम्मेदारी भूल बैठा. जानकारी के मुताबिक निहालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग पर रात करीब 9 बजे गेटमैन वीरेंद्र की ड्यूटी थी. इसी दौरान एक ट्रेन के आने के कारण उसने नियमानुसार रेलवे फाटक को बंद कर दिया, लेकिन शराब के नशे में होने के चलते वह ट्रेन गुजरने के बाद फाटक खोलना भूल गया. नशे की हालत में गेटमैन फाटक के पास खड़ा रहा और घंटों तक राहगीरों की परेशानी को अनदेखा करता रहा.
गेटमैन के फोन से दी स्टेशन इंचार्ज को जानकारी
इसके बाद स्थानीय लोगों ने गेटमैन के मोबाइल फोन से ही स्टेशन इंचार्ज को फोन कर घटना की जानकारी दी. लोगों ने स्टेशन इंचार्ज को बताया कि गेटमैन शराब के नशे में है, कई घंटों से फाटक बंद है और वह उसे खोल नहीं रहा है. साथ ही यह भी अनुरोध किया गया कि किसी अन्य कर्मचारी को तुरंत भेजकर फाटक खुलवाया जाए, ताकि यातायात बहाल हो सके.






