Mumbai Mayor Election 2026: मुंबई में किसका होगा मेयर? शिंदे गुट ने बीजेपी के सामने रखा नया फॉर्मूला, बढ़ी राजनीतिक हलचल

महाराष्ट्र निकाय चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. इन चुनावों में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन किया है. सबकी निगाहें मुंबई महानगर पालिका पर टिकी हुई थीं. ठीक वैसा ही हुआ यहां सालों पुराना ठाकरे परिवार का राज खत्म हो गया है. अब बीजेपी ने अपना मेयर बनाने की कवायत तेज कर दी है. ऐसा कहा जा रहा है कि शिंदे गुट और बीजेपी ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले पर सहमति बना सकती है. हालांकि बीजेपी ने इस पर अब तक सहमति नहीं दी है. वहीं मेयर चुनने की प्रक्रिया की बात की जाए तो यह सब लॉटरी सिस्टम से ही तय किया जाएगा.
मुंबई में 89 सीट के साथ भाजपा मेयर बनाने जा रही है. इसको लेकर बीजेपी खेमे में मंथन भी शुरू हो गया है. इन्तजार लाटरी का किया जा रहा है.वहीं खबर ये भी है कि शिदें सेना के कई मंत्री नेता भी मेयर पद पर अपना दावा करना चाहते है और ढाई ढाई साल के फॉर्मूले पर मेयर पद बीजेपी से बात करने के लिए अपने नेता एकनाथ शिंदे से कह रहे है.
शिन्दे के नेता चाहते है कि बीजेपी पहले ढाई साल मेयर रखे और बाकी ढाई साल मेयर पड़ शिंवसेना को मिले. लेकिन, इसपर बीजेपी से अब तक कोई आधिकारिक बात नही हुई है. ऐसे में आने वाले दिनों में मुंबई का सियासी पारा हाई हो सकता है.
लॉटरी सिस्टम से चुने जाएंगे मेयर
महाराष्ट्र के नगर विकास मंत्रालय द्वारा बीएमसी और बाकी मनपा के मेयर के चुनाव के लिए आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगी. ये लाटरी अगले हफ्ते निकलेगी. इसमे बीएमसी और बाकी मनपा में जो मेयर चुने जाएंगे वो किस जाति के होंगे इसे लेकर ये लाटरी निकाली जाएगी.
जैसे मुम्बई के मेयर पद के लिए अगर जनरल केटेगरी की लॉटरी निकली तो कोई ओपन कैटेगरी का जीता तो बीजेपी किसी ओपन कैटेगरी के जीते उम्मीदवार को ही मेयर बनाएगी. इसी तरह बाकी मनपा के मेयर भी चुने जाएंगे.
मुंबई में बीजेपी ही सबसे बड़ी पार्टी
मुंबई महानगर पालिका चुनाव में बीजेपी को एकतरफा जीत दर्ज की है. बीजेपी-शिवसेना (शिंदे) के गठबंधन ने उद्धव ठाकरे से BMC छीनकर, उनका तीन दशक पुराना दबदबा खत्म कर दिया है. बीएमसी में बीजेपी 89 जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी है. महाराष्ट्र चुनाव में मिली हार को UBT के सांसद संजय राऊत ने एकनाथ शिंदे को शिवसेना का जयचंद बताया है.






