Rain Alert: इस तारीख से शुरू होगा बारिश का दौर! जानें अगले 7 दिन कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, IMD ने जारी की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है ओर एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 21 जनवरी की रात से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों को प्रभावित कर सकता है। इसके असर से 22 से 24 जनवरी 2026 के दौरान हरियाणा में बारिश, तेज हवाएं और गरज-चमक देखने को मिल सकती है।
वहीं IMD चंडीगढ़ के अनुसार 21 जनवरी को कोहरे का असर दिखेगा और न्यूनतम तापमान काफी कम रहने का अनुमान है. जबकि 22 जनवरी से नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ हिस्सों में बादल छा सकते हैं, क्योंकि प्रदेश में आंशिक हल्की बारिश या बूंदाबांदी के संकेत भी मिल रहे हैं। वहीं 23 जनवरी के दिन प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ कहीं-कहीं हल्की वर्षा या बूंदाबांदी की संभावना है।
खासकर शाम के समय. 24 जनवरी को भी बादल छाए रह सकते हैं और दिन में हल्की धूप के साथ हल्का ठंडा मौसम रहेगा, इस दिन बारिश की संभावना कम है। वहीं 25 जनवरी को हरियाणा में फिर तापमान में बढ़त होगी और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है। जबकि 26 जनवरी 2026 यानी कि गणतंत्र दिवस पर हरियाणा में मौसम ठंडा रहेगा और कुछ हिस्सों में सुबह हल्का कोहरा रहने की संभावना है।






