Border 2 Release: भारत में 4800 स्क्रीन्स और 17,000 शोज हर दिन; सनी देओल की ‘बॉर्डर 2’ तोड़ेगी ‘गदर 2’ का रिकॉर्ड?

Sunny Deol Border 2: सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ इन दिनों जबरदस्त छाए हुए हैं. इन चारों स्टार्स की हर तरफ काफी ज्यादा चर्चा हो रही है. चर्चा में होने की वजह है इन चारों की फिल्म ‘बॉर्डर 2’, जो 23 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. ये साल 1997 में आई सनी देओल की ही फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जिसकी वजह से फिल्म को लेकर और भी ज्यादा हाईप बना हुआ है. मेकर्स ने भी इस फिल्म को बड़े पैमाने पर रिलीज करने की तैयारी की है.
फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘बॉर्डर 2’ भारत में 4800 स्क्रीन पर रिलीज हो रही है. इन स्क्रीन के जरिए हर दिन भारत में सनी देओल की इस फिल्म के लगभग 17 हजार शोज दिखाए जाएंगे. अगर फिल्म इतने बड़े पैमाने पर रिलीज हो रही है तो जाहिर है कि रिलीज के बाद इसका फायदा दिखेगा और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस करेगी.
‘बॉर्डर 2’ का रनटाइम
अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बनी ‘बॉर्डर 2’ का रनटाइम 199.07 मिनट (3 घंटे 19 मिनट और 7 सेकेंड) है. यानी ये फिल्म अपने पहले पार्ट से भी लंबी है. ‘बॉर्डर’ 2 घंटे और 56 मिनट लंबी फिल्म थी. सनी देओल, अहान शेट्टी, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ के साथ इस फिल्म में सोनम बाजवा, मेधा राणा, मोना सिंह और अन्या सिंह भी अहम रोल में हैं.
जहां एक तरफ इस बार डायरेक्शन की कमान अनुराग सिंह ने संभाली है तो वहीं दूसरी तरफ ‘बॉर्डर’ के डायरेक्टर जेपी दत्ता बतौर प्रोड्यूसर इस फिल्म से जुड़े हुए हैं. जेपी दत्ता, उनकी बेटी निधि दत्ता, भूषण कुमार और कृष्ण कुमार ने मिलकर इस पिक्चर को प्रोड्यूस किया है.
‘बॉर्डर 2’ एडवांस बुकिंग
ये फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से चार दिन पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू कर दी थी. 19 जनवरी से ही एडवांस में फिल्म के टिकट बुक हो रहे हैं. सैकनिल्क के अनुसार 22 जनवरी दोहपर 2 बजे तक इस फिल्म के एडवांस में 2 लाख 15 हजार 777 टिकट बिक चुके हैं, जिसके जरिए इस फिल्म ने 6.86 करोड़ रुपये अपने नाम कर लिए हैं. ये नंबर्स पहले दिन के लिए बुक हुए टिकट के हैं. एडवांस बुकिंग के इस आंकड़ें को देखकर माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करने वाली है.






