ट्रंप के आरोप से नहीं डरा WHO, कोरोना वायरस से निपटने के लिए चीन के बांधे तारीफ के पुल

बीजिंग। एक तरफ जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार विश्व स्वास्थ्य संगठन को चीन का पीआर होने होने का दावा कर रहे हैं वही डबल्यूएचओ चीन की तारीफ करते नहीं थक रहा है। अब डब्ल्यूएचओ ने कोरोना महामारी से बचने के लिए चीन से सीखने की बात कही। संस्थान की तरफ से जारी किए बयान में कहा गया है कि चीन ने इस महामारी को बेहद समझदारी से संभाला है। चीन की समझदारी का ही नतीजा है कि वहां पर सब कुछ धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।
बता दें कि इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रही है। इस वक्त अकेले अमेरिका में 50 हजार से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। इस बीच गुरुवार को अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मीडिया में उठे में एक प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि था कि डबल्यूएचओ को शर्म आनी चाहिए कि वह चीन के लिए उसकी जनसंपर्क एजेंसी के तरह काम रहा है। इससे पहले भी डोनाल्ड ट्रंप इस तरह के आरोप लगा चुके हैं। इसके साथ ही ट्रंप ने चीन पर यह भी आरोप लगाया है कि चीन के लैब से ही कोरोना वायरस फैला है, जिसका उनके पास प्रमाण है। चीन के अलावा जर्मनी, ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया चीन पर कोरोना वायरस के फैलाने का आरोप लगा चुके हैं।






