रणदीप हुड्डा और क्रिस हेम्सवर्थ की फ़िल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ का कमाल, 4 हफ्ते में मिले करीब 9 करोड़ दर्शक

नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स की मोस्ट अवेडेट फ़िल्म ‘एक्सट्रैक्शन’ रिलीज़ हो गई। क्रिस हेम्सवर्थ और रणदीप हुड्डा जैसे स्टार से सजी इस फ़िल्म को भारत समेत पूरी दुनिया के दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स भी दिया है। फ़िल्म की सफलता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अब तक प्रीमियर होने वाली सबसे बड़ी नेटफ्लिक्स फ़िल्म बन वाली है। इस बात की जानकारी क्रिस हेम्सवर्थ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है।
क्रिस हेम्सवर्थ ने अपने ऑफ़िशियलल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो शेयर करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘फ़िल्म को मिल रहे रिस्पॉन्स से हम बिलकुल हवा में हैं। अगर आपने अभी तक नहीं देखा, तो जाइए और नेटफ्लिक्स पर देखिए।’ वहीं, जो फोटो शेयर की, उसमें बता गया है कि शुरुआती चार हफ्तों में फ़िल्म को करीब 90 मिलियन यानी 9 करोड़ दर्शक मिल चुके हैं।
A post shared by Chris Hemsworth (@chrishemsworth) on
सैम हारग्रेव ने बनाई है फ़िल्म
नेटफ्लिक्स ओरिजिनल फ़िल्म को सैम हारग्रेव ने निर्देशित किया है। सैम इससे पहले कैप्टन अमेरिका: सिविल वार जैसे फ़िल्म में स्टेंटमैन रह चुके हैं। इसका असर उनकी इस फ़िल्म में भी देखने को मिलता है। एक्सट्रैक्शन जबरदस्त एक्शन से भरपूर है। रणदीप हुड्डा और किस हेम्सवर्थ के अलावा इस फ़िल्म में रुद्धाक्ष जयसवाल और पकंज त्रिपाठी जैसे भारतीय एक्टर भी शामिल हैं। इसकी शूटिंग भी भारत और साउथ एशिया में ही हुई है। इस वजह से फ़िल्म को भारत में अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। इसके अलावा भारत में इसका प्रमोशन भी काफी सही तरीके से किया गया।






