देश के इस राज्य में शराब की होम डिलीवरी शुरू, 5 लीटर तक खरीद सकते हैं ऑनलाइन

रायपुर। दिल्ली में शराब की दुकानों के बाहर कई किलोमीटर लंबी लाइन नजर आ रही है। वहीं, कर्नाटक में कुछ लोग शराब की दुकानों के बाहर ही नाश्ता करते नजर आए। उधर, कई राज्यों में शराब के शैकीनों को पुलिस के डंडे भी खाने पड़ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद उनका हौसला कम नहीं हो रहा है। हालांकि, इस बीच देश का एक राज्य ऐसा भी है, जहां शराब की होम डिलीवरी शुरू हो गई है। एक शख्स 5 लीटर तक शराब घर मंगवा सकता है।
पांच लीटर तक शराब की होम डिलीवरी के लिए सिर्फ एमआरपी से 120 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। शराब के शौकीनों के लिए ये होम डिलीवरी चार्ज कोई ज्यादा नहीं है। दरअसल, दिल्ली के एक शराब के शौकीन ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्हें 100 रुपये की शराब 300 रुपये में मिल रही है। लेकिन यहां हम साफ कर दें कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शराब के शैकीनों को होम डिलीवरी का तोहफा नहीं दिया है।
शराब की होम डिलीवरी करने का एलान छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने शराब के शौकीनों की सहूलियत और शराब दुकान में भीड़ कम करने के लिए शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी है। शराब के शौकीन अब मोबाइल ऐप और वेबसाइट के माध्यम से शराब खरीद सकते हैं। प्रदेश सरकार ने शराब की होम डिलीवरी की व्यवस्था ग्रीन जोन एरिया में शुरू की है। एक ग्राहक एक बार में 5000 एमएल तक का ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है।
राज्य के उच्च अधिकारियों ने बताया, राज्य की शराब दुकानें छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कॉरपोरेशन द्वारा संचालित की जाती हैं। शराब दुकानों में भीड़ को नियंत्रित करने और शारीरिक दूरी के पालन को देखते हुए डिलीवरी बॉय के माध्यम से शराब की आपूर्ति की व्यवस्था की शुरुआत की गई है। यह व्यवस्था वर्तमान में ग्रीन जोन में शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि केंद्र के निर्देशानुसार लॉकडाउन-3 के दौरान राज्यों के ग्रीन जोन में शराब की दुकाने खुल सकती हैं। ऐसे में 4 मई को जब छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानों को खोला गया, तो वहां भारी भीड़ देखने को मिली। इस दौरान शारीरिक दूरी की भी लोगों ने धज्जियां उड़ाई। इस भीड़ में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने का काफी खतरा है। इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की होम डिलीवरी करने का निर्णय लिया है। सुनने में आया है कि कुछ अन्य राज्य सरकारें भी शराब की होम डिलीवरी करने पर विचार कर रही हैं।






