World Cup 2019: फिंच-करुणारत्ने ने मिलकर बनाए 250 रन, तोड़ डाला ये वर्ल्ड रिकॉर्ड

नई दिल्ली। ICC Cricket World Cup 2019 Sri Lanka vs Australia: ऑस्ट्रेलिया और श्रींलका के बीच खेले गए वर्ल्ड कप 2019 के 20वें मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच और श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने मिलकर एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। इस मुकाबले में भले ही ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली हो लेकिन श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने शानदार पारी खेलकर टीम का भरोसा जीता है। इसी के साथ उन्होंने आरोन फिंच के साथ मिलकर वर्ल्ड कप के एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।
दरअसल, वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब एक मैच में दोनों टीमों के कप्तानों ने मिलकर 250 रन बनाए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच ने 132 गेंदों में 15 चौके और 5 छक्कों की मदद से 153 रन बनाए। वहीं, श्रीलंकाई की कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 108 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 97 रन बनाए। इससे पहले वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा मौका कभी नहीं आया जब दो कप्तानों ने मिलकर इतने रन बनाए हों।
फिंच और करुणारत्ने से पहले ये रिकॉर्ड भारत और जिम्बाब्वे के कप्तानों के नाम था। साल 2015 के विश्व कप में भारत बनाम जिम्बाब्वे मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान ब्रैंडन टेलर और भारतीय कप्तान एमएस धौनी ने मिलकर 223 रन बनाए थे। इसमें टेलर के 138 रन और धौनी की नाबाद 85 रन की पारी शामिल थी। इसके बाद अब दो कप्तानों ने मिलकर इस रिकॉर्ड को धराशायी किया है।
एक मैच में दो कप्तानों द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा रन
250 रन – ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, वर्ल्ड कप 2019 (आरोन फिंच 153, दिमुथ करुणारत्ने 97)
223 रन – भारत बनाम जिम्बाव्बे, वर्ल्ड कप 2015 ( ब्रैंडन टेलर 138, एमएस धौनी 85 नाबाद)