जाकिर मूसा की मौत का बदला लेने का आतंकी बना रहे प्लान, कश्मीर में अलर्ट जारी

जम्मू कश्मीरः इसी साल 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आईईडी ब्लास्ट के बाद से सुरक्षाबलों व एजेंसियों ने इलाके में अलर्ट जारी कर दिया था, उसके बाद खूंखार आतंकी जाकिर मूसा को मार गिराने के बाद एक बार फिर से राज्य में पुलवामा जैसे आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा हैय़। इसके लिए सुरक्षाबलों ने पहले से ही अलर्ट जारी कर दिया है।
पाकिस्तान ने भारत और अमेरिका को बताया कि दोबारा IED अटैक हो सकता है। सूचना मिलते ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर सभी सुरक्षाबल सतर्क हो गए हैं। पाकिस्तान ने बताया कि साउथ कश्मीर में आतंकी हमला हो सकता है। यह वही हमला है जहां 14 फरवरी को कार सुसाइड बम धमाका हुआ था. सूत्रों का कहना है कि यह एक सामान्य इनपुट है। इसके अलावा कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।
इसके अलावा पाकिस्तान ने इस प्रकार से सुसाइड हमले से सतर्क रहने के लिए कहा है। शीर्ष सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान द्वारा ऐसा दोष , भारत के विरोध और आतंक के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय दबाव से बचने के लिए किया गया है। यह जानकारी SCO समिट से ठीक पहले आई थी।