ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
मनोरंजन

शाहरुख़ ख़ान की वेब सीरीज़ ‘बेताल’ पर लगा स्क्रिप्ट चोरी का आरोप, बॉम्बे हाईकोर्ट का रिलीज़ पर रोक से इनकार

नई दिल्ली।  शाहरुख़ ख़ान की वेब सीरीज़ ‘बेताल’ की रिलीज़ पर रोक लगाने से बॉम्बे हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया। शुक्रवार को इस मामले पर सुनावाई करते हुए हाईकोर्ट ने नेटफ्लिक्स ओरिजिनल वेब सीरीज़ ‘बेताल’ के 24 मई को हो रहे वर्ल्ड प्रीमियर पर रोक लगाने की याचिका को खारिज कर दिया। याचिका में इस बात का दावा किया गया था कि वेब सीरीज़ की स्क्रिप्ट ‘वेताल’ से चुराई गई। हाईकोर्ट के इनकार के बाद अब विनित कुमार और आहना कुमरा स्टारर वेब सीरीज़ 24 मई यानी आज रिलीज़ होगी।

स्क्रीन राइटर समीर वाडेकर औक महेश गोस्वामी ने ‘बैताल’ के मेकर्स के ऊपर यह आरोप लगाया है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, समीर और महेश के वकील विजय कदम ने दावा किया है कि ‘वेताल’ को एक मराठी फ़िल्म बनाने का इरादा था और लेखकों ने साल 2015 में दिल्ली के कॉपीराइट ऑफ़िस में इसे कॉफीराइट भी कराया था। याचिका में इस बात का भी दावा किया गया है कि मार्च 2018 में स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन में भी स्क्रिप्ट को पंजीकृत कराया गया था।

याचिका में लिखा गया है, ‘जब बेताल का ट्रेलर मई 7 को रिलीज़ किया गया, तो हमने पाया कि हमारी स्क्रिप्ट और ट्रेलर एंव नेटफ्लिक्स वेबसाइट पर पोस्ट की गए विवरण से काफी समानताएं हैं।’ विजय कदम ने वेताल की मूल स्क्रिप्ट को भी जमा किया है, जिसमें काल्पनिक कहानी, पात्र, स्थान आदि सब शामिल हैं।

इस मामले में को-प्रोड्यूसर्स रेड चिलीज की ओर हीरेन कमोद याचिका के ख़िलाफ प्रस्तुत हुए। उन्होंने कहा कि वेब सीरीज़ के किसी एक खंड को देखकर कल्पना नहीं की जा सकती है। इसके अलावा उन्होंने लेखकों के दावों पर असहमति जताई।

171 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

आपको बता दें कि ‘बेताल’ नेटफ्लिक्स ओरिजिनल वेब सीरीज़ है। इसे शाहरुख़ ख़ान प्रोड्यूस कर रहे हैं। इससे पहले शाहरुख़ ख़ान नेटफ्लिक्स के लिए बार्ड ऑफ़ ब्लड भी बना चुके हैं। इस नई वेब सीरीज़ में भूतों की कहानी दिखाई गई है। मुक्काबाज़ फेम एक्टर विनित कुमार लीड रोल में है। नेटफ्लिक्स और दर्शकों को इस वेब सीरीज़ से काफी उम्मीदें हैं।

Related Articles

Back to top button