Sushant Singh Rajput fans trolled Salman Khan: सलमान खान पर फिर फूटा लोगों का गुस्सा, कही ये बात

नई दिल्लीl दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद सलमान खान सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर हैं और जमकर ट्रोल हो रहे हैंl अब फिल्म अभिनेता सलमान खान का जिम में वर्कआउट करते हुए फोटो वायरल हो रहा हैl इसे लेकर भी सलमान खान को फैंस जमकर ट्रोल कर रहे हैl हालांकि सलमान खान पर इन सभी का कोई प्रभाव पड़ता नजर नहीं आ रहा हैl
हाल ही में सलमान ने एक फोटो शेयर की हैl इसमें वह जिम में पसीना बहाते नजर आ रहे हैंl सलमान खान ने फोटो शेयर कर लिखा, ‘बस अभी कसरत खत्म की हैl’ सलमान खान की इस फोटो को कई कलाकारों ने पसंद किया हैl हालांकि उनके कई फैंस ने उन्हें इसे लेकर ट्रोल भी कियाl एक यूजर ने लिखा, ‘किसी की जिंदगी छीन लेने के बाद चैन की नींद कैसे आ सकती है?’
वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘आपकी पावर वाली बॉडी नहीं चलेगी, तुम्हारा करियर खत्म हो गया है, हम पूरी तरह से बायकाट करने वाले हैंl’ तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘किसी की जिंदगी चली गई तुम बॉलीवुड वालों की वजह से, शर्म नहीं आती क्या?’ वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘देर से ही सही लेकिन अब हमें हीरो का मतलब समझ आ गया हैl हम बॉलीवुड को बायकाट करने वाले हैंl
गौरतलब है कि सलमान खान कोरोना वायरस के चलते मुंबई में नहीं रह रहे हैं lवह अपने फार्म हाउस पर रह रहे हैंl सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के बाद फैंस का सलमान खान पर गुस्सा फूटा थाl हालांकि उन्होंने अपने फैंस से शांति बनाकर रखने और सुशांत के फैंस की भावनाओं का सम्मान करने की बात कही थींl सलमान खान, करण जोहर, एकता कपूर जैसे कई दिग्गजों के खिलाफ बिहार के कोर्ट में केस भी किया गया हैंl इसके अलावा सोशल मीडिया पर इनका बायकाट भी किया गया हैंl इसके चलते कई कलाकारों ने ट्विट्टर भी छोड़ दिया हैंl