भारत ने पाकिस्तान के झूठ की खोली पोल, कहा- इमरान खान से नहीं हुई कोई बातचीत

नई दिल्ली, एएनआइ। भारत ने एकबार फिर पाकिस्तान के झूठे दावों की पोल खोल दी है। भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान के उन दावों की हवा खोल दी, जिसमें भारत से बातचीत की बात कही गई है। भारत ने साफ किया है कि हम अपने पड़ोसी देशो के साथ जिनमें पाकिस्तान भी शामिल है, सामान्य और सहयोगी रिश्ते चाहते हैं। लेकिन भारत ने पाकिस्तान से बातचीत के पाकिस्तान के दावे को सिरे से नकार दिया है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘सामान्य राजनयिक प्रक्रिया के तौर पर भारत के पीएम और विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के बधाई संदेश का जवाब दिया है। अपने संदेश में भारत ने अपने पड़ोसी देशो के साथ जिनमें पाकिस्तान भी शामिल है, सामान्य और सहयोगी रिश्तों को तरजीह देने की बात कही है।’ विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार उन सवालों का जवाब दे रहे थे, जिसमें दावा किया जा रहा था कि भारत ने पाकिस्तान के बधाई संदेश का क्या जवाब दिया है।
बता दें, भारत और पाकिस्तान के बीच 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद से ही तनाव बरकरार है। पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। जिसके बाद पूरी दुनिया आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़ी हो गई थी। भारत ने हर बार, हर एक मंच पर ये बात साफ की है कि बिना आतंकवाद को खत्म किए पाकिस्तान से कोई बातचीत नहीं हो सकती और भारत अब भी अपने इस कदम पर टिका हुआ है।