मनोरंजन
फिल्म भारत की सक्सेस के बाद भी आखिर क्यों परेशान है दिशा पटानी?

अभिनेत्री दिशा पटानी ना सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि पर्सनल लाइफ के चलते भी अक्सर सुर्खियों का केंद्र बनी रहती हैं। बता दें कि फिल्म भारत दिशा के करियर की सफल फिल्म रही। लेकिन मल्टीस्टारर मूवी में दिशा को कटरीना कैफ के साथ किसी भी सीन में नहीं देखा गया।
#Bharat biz at a glance…
Week 1: ₹ 180.05 cr [extended Week 1 of 9 days] Week 2: ₹ 21.81 cr [till Tue] Total: ₹ 201.86 cr
India biz.
HIT.
बात करें भारत की तो, ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है. भारत ने 201.86 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 180.05 करोड़ और दूसरे हफ्ते में मंगलवार तक 21.81 करोड़ की कमाई की है। भारत इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली दूसरी हिंदी फिल्म बन गई है, भारत ने पहले दिन 42 करोड़ के साथ बंपर कमाई की थी।