GMA 2019: फिर से छाया सबके दिलों पर दीपिका पादुकोण की खूबसूरती का साया, ग्रीन आउटफिट में आईं नजर

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण जो अक्सर अपनी क्यूट स्माइल और हॉट अंदाज के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। उनकी हर अदा फैंस को उनका दीवाना बनाती है। शादी से पहले कई सुपरहिट फिल्में देने वाली दीपिका शादी के बाद भी बहुत नाम कमा रही हैं। जी हां, एक के बाद एक दीपिका पादुकोण की झोली में फिल्मों के साथ-साथ करने को और भी कई काम हैं।
बताते चलें कि कुछ समय पहले दीपिका फिल्म 83 में पति रणवीर सिंह के साथ शूटिंग करने पहुंची थीं। तो वहीं अब वे न्यूयॉर्क और मुंबई के अलग-अलग इवेंट्स का हिस्सा बन रही हैं, बुधवार शाम दीपिका पादुकोण मुंबई में हुए ग्राजिया मिलेनियल अवॉर्ड्स 2019 में पहुंचीं। इस इवेंट में दीपिका बेहद खूबसूरत ग्रीन ड्रेस में नजर आयीं, ये गाउन फैशन ब्रांड अशी स्टूडियो का डिज़ाइन किया हुआ है और उनके हॉट कुटोर कलेक्शन 2019 से है।
दीपिका ने इस खूबसूरत ग्रीन आउटफिट के साथ ग्रीन हाई हील्स और मैचिंग ज्वैलरी पहनी थी और बालों को लो पोनीटेल में बांधा था, दीपिका का पूरा लुक बेमिसाल था।अपने इस लुक को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, ‘विश्व पर्यावरण दिवस के लिए बस थोड़ा ही लेट हूं!’ इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में फैंस दीपिका की खूब तारीफें कर रहे हैं। इस अवॉर्ड शो में दीपिका के अलावा बॉलीवुड के नए जनरेशन के स्टार्स जैसे अनन्या पांडे, जाह्नवी कपूर, सिद्धांत चतुर्वेदी, विक्की कौशल संग अन्य सितारे पहुंचे थे। इन सभी ने एक यादगार सेल्फी ली।