दाऊद के नाम पर फोन आने के बाद महाराष्ट्र सीएम के आवास मातोश्री की कड़ी सुरक्षा

मुंबई। Uddhav Thackeray: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के नाम पर फोन आने के बाद महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री पर रविवार को सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। मुंबई पुलिस ने बताया कि मातोश्री में लैंडलाइन पर दो बार फोन आया। फोन करने वाने ने कहा कि वह दाऊद इब्राहिम की तरफ से फोन कर रहा है और सीएम से बात करना चाहता है। इसके बाद से पुलिस यहां पर सुरक्षा कड़ी कर कॉल करने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। दाऊद 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट का मास्टमाइंड है। इन धमाकों में 257 लोगों की जान चली गई थी और करीब 1400 लोग घायल हुए थे। इसके बाद से ही दाऊद के पाकिस्तान में छिपे होने की खबरें आती रहीं।
.jpg)
गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले कैरेबियाई देश रिपब्लिक ऑफ डोमिनिका की सरकार ने कहा था कि दाऊद इब्राहिम उनके देश का नागरिक नहीं है। उन्होंने कहा कि दाऊद कभी भी उनके देश का नागरिक नहीं रहा है। सरकार ने एक बयान जारी कर कहा कि दाऊद इकनॉमिक सिटिजनशिप प्रोग्राम के तहत भी कभी डोमिनिका का नागरिक नहीं रहा है। मीडिया में प्रकाशित इस तरह की सभी खबरें झूठी हैं। डोमेनिका सरकार ने अपने बयान में कहा कि निवेश के माध्यम से नागरिकता देने से पहले पूरी जांच पड़ताल की जाती है। ऐसे फर्मों की कई स्तरों पर जांच होती है।
यह डोमेनिका के नागरिकों और अंतरराष्ट्रीय साझेदारों के हितों को ध्यान में रखकर किया जाता है। इससे पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने कहा था कि दाऊद अलग-अलग नाम और पते से कई पासपोर्ट रखता है। इसमें भारत, पाकिस्तान, दुबई और डोमिनिका शामिल है। भारत ने कई बार पाकिस्तान को दाऊद को सौंपने के लिए कहा, लेकिन पड़ोसी मुल्क इस बात से इनकार करता रहा है कि उसने दाऊद को पनाह दी है। हाल ही में पाकिस्तानी सरकार के एक दस्तावेज ने दाऊद के वहां होने का खुलासा किया। यह दस्तावेज पाकिस्तान द्वारा स्वीकृत 88 आतंकियों की सूची से संबंधित था।
 
				



 
						


