देश
तेलंगाना सरकार की नई योजना, सभी जिलों में बनाएंगे बजट होटल

हैदराबादः तेलंगाना सरकार ने सभी जिला मुख्यालयों में बजट होटल विकसित करने और झीलों में नौका विहार की सुविधा शुरु करने की योजना बनाई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। तेलंगाना राज्य पर्यटन विकास निगर्म टीएसटीडीसी के प्रबंध निदेशक बी. मनोहर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर पर्यटकों के लिए किफायती आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रस्तावित सस्ते होटलों के लिए जमीन मांगी गई है।
टीएसटीडीसी इस समय चार जिलों में ‘हरित’ नाम से होटल और रिसॉर्ट सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। आगामी विकास परियोजनाओं पर अधिकारी ने कहा, ‘जलाशयों में नौका विहार की सुविधा शुरु करने और एडवेंचर तथा वाटर स्पोर्टस शुरु करने की योजना है।’