NEET परीक्षार्थियों के लिए कोलकाता मेट्रो की विशेष सेवाएं, सरकार ने किये खास इंतजाम

कोलकाता। नीट परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कोलकाता मेट्रो (Kolkata Metro) की ओर से रविवार को विशेष सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। कोरोना संकट के कारण 22 मार्च से ही मेट्रो सेवा बंद है, जिसके बाद पहली बार आज नीट परीक्षा (NEET Examination) देने वाले छात्रों के लिए महानगर में मेट्रो दौड़ेंगी। वैसे एक दिन बाद 14 सितंबर से आम यात्रियों के लिए भी मेट्रो सेवा शुरु होने जा रही है। इधर, कोलकाता मेट्रो की प्रवक्ता इंद्राणी बनर्जी (Indrani Banerjee) ने बताया कि रविवार को नीट परीक्षार्थियों के लिए सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक कुल 66 ट्रेनें चलेंगी। प्रत्येक अप और डाउन दिशा में 33 ट्रेनें दो टर्मिनल स्टेशनों नोआपारा और कवि सुभाष से चलेंगी। ये सेवाएं हर 15 मिनट में उपलब्ध होगी।
परीक्षार्थियों को मेट्रो स्टेशनों के गेट पर नीट का एडमिट कार्ड दिखाना होगा। आम यात्रियों को कोई टोकन जारी नहीं किया जाएगा और केवल नीट परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को प्रिंटेड कार्ड टिकट जारी किए जाएंगे। दरअसल, संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के उम्मीदवारों को इस महीने की शुरुआत में परिवहन सुविधाओं की कमी के कारण परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ा था। इसको देखते हुए कोलकाता मेट्रो प्रबंधन व बंगाल सरकार ने परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कोई असुविधा नहीं हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए हैं।
राज्य परिवहन विभाग की ओर से कोलकाता सहित विभिन्न शहरों में परीक्षार्थियों के लिए विशेष बसें चलाई जाएंगी। बताते चलें कि पूरे देश भर में दोपहर 2 से 5 के बीच 3842 केंद्रों पर नीट की परीक्षा आयोजित की जाएगी। मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिले को नीट प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 16 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बंगाल की बात करें तो कोलकाता सहित राज्य भर में कुल 189 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। बंगाल से 77,061 नीट के उम्मीदवार है जो परीक्षा देंगे।