ब्रेकिंग
क्रूरता की हद पार: मिट्टू झा के सीने में उतार दीं 30 गोलियां, अब 30 थानों की पुलिस कर रही है कातिलों... बुद्धम शरणम गच्छामि: पिपरहवा के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, दुनिया देखे... उत्तराखंड की राजनीति में उबाल: मंत्री रेखा आर्य के पति के बयान पर छिड़ा 'राज्य बनाम राज्य' का विवाद जिम कॉर्बेट में 'आदमखोर' का खौफ: लकड़ी लेने गई महिला को खींच ले गया टाइगर, गांव में पसरा सन्नाटा नोएडा की सड़क बनी डांस फ्लोर! चलती कार की छत पर कपड़े उतारकर मचाया हुड़दंग, वीडियो वायरल बांदा हत्याकांड: सपा नेता को उतारा मौत के घाट, थाने जाकर बोली युवती- 'मर्यादा पर हाथ डाला तो उठा लिय... लालू प्रसाद यादव के नए घर पर सियासी बवाल, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने जांच के दिए संकेतडिप्टी सीएम का स... "हिमाचल का 'सीक्रेट' गांव: जहां रहते हैं सिर्फ दो भाई, पर सुविधाएं ऐसी कि शहर भी फेल!" "शराब की नदियों में बहा 2026 का स्वागत: रांची में जश्न का ऐसा रंग, ठेकों पर कम पड़ गया स्टॉक!" NCR में साफ होने लगा आसमान: CAQM ने हटाए ग्रैप-3 के कड़े नियम, जानें अब आपको किन कामों की मिली छूट
टेक्नोलॉजी

Realme 7 Pro की पहली सेल आज, मिलेंगे कुल 5 कैमरे और 4,500mAh की बैटरी, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

नई दिल्ली. Realme 7 Pro को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। लॉन्चिंग के बाद पहली बार आज फोन को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। फोन को आज दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट Realme.com के साथ ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीद सकेंगे।

Realme 7 Pro की कीमत और ऑफर 

Realme 7 Pro को भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन के 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 19,999 रुपये है। जबकि 8GB + 128GB स्टोरेज मॉडल को 21,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन मिरर ब्लू और मिरर व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। Realme 7 Pro की खरीद पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। साथ ही Flipkart Axis bank क्रेडिट कार्ड और Axis Bank Buzz क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा फोन को 2,223 रुपये की EMI पर खरीद पाएंगे। Realme 7 Pro स्मार्टफोन की खरीद पर ग्राहकों को Discovery+ का एक साल का सब्सक्रिप्शन 299 रुपये में ऑफर किया जा रहा है।

Realme 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

Realme 7 Pro में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 90.8 प्रतिशत है। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन octa-core Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है। फोन के स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकेगा।

Realme 7 Pro का कैमरा और बैटरी

Realme 7 Pro के रियर में चार रियर कैमरे और सिंगल फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन 48MP का Sony IMX682 प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मोनोक्रोम सेंसर और 2MP का मैक्रो लेंस मौजूद है। जबकि फ्रंट कैमरा 32MP का है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 65W सुपरडार्ट चार्ज फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आती है।

Related Articles

Back to top button