ब्रेकिंग
हमास से हुआ सीजफायर, फिर क्यों गाजा में अभी भी हमले कर रहा इजराइल? क्रिएटर्स को बड़ी राहत! Reels के दीवानों के लिए आया नया फीचर, अब ये दिक्कत नहीं आएगी सामने वास्तु शास्त्र: भूलकर भी घर की छत पर न रखें ये 5 चीजें, हो सकते हैं कंगाल, तुरंत हटा दें। प्रदूषण से खुद को बचाएं! हवा का जहर न बिगाड़े आपका हाल, डेली रूटीन में शामिल करें ये 5 जरूरी आदतें गाजियाबाद में विकास की रफ्तार तेज! तीन सड़कों का होगा चौड़ीकरण, 40 मार्गों की मरम्मत से सुधरेगी ट्रै... छठ 2025: इन जिलों में बारिश बिगाड़ सकती है पूजा का रंग, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़ का मामला: इंदौर का लिस्टेड बदमाश है अकील, हैरान कर देगा ... जादू-टोना के शक में हैवानियत की हद पार! दो युवकों को रस्सियों से बांधकर पेड़ पर लटकाया और बेरहमी से ... झारखंड में दिल दहलाने वाली वारदात! रात को मेला देख लौट रही 11 साल की बच्ची से गैंगरेप, 4 दरिंदे गिरफ... यमुना में फिसले BJP विधायक रवि नेगी! AAP नेता सौरभ भारद्वाज का तंज- 'मां यमुना बहुत नाराज हैं
विदेश

अमेरिका में एक करोड़ के पार हुए कोविड-19 के मामले, प्रति दस लाख पर 31 हजार से अधिक केस

नई दिल्‍ली। अमेरिका में राष्‍ट्रपति चुनाव लगभग समाप्‍त हो गए हैं और नए राष्‍ट्रपति के तौर पर जो बिडेन को देशवासियों का जबरदस्‍त समर्थन हासिल हुआ है। लेकिन अब उनके सामने वैश्विक महामारी से सफलतापूर्वक निपटने की चुनौती सबसे बड़ी है। उन्‍होंने ऐसे समय में जीत हासिल की है जब देश में कोविड-19 के मरीजों का आंकड़ा एक करोड़ को पार कर चुका है। वर्ल्‍डओमीटर डॉट इंफो के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या 10,288,480 हो चुकी है, जबकि 243,768 मरीजों की मौत भी हो चुकी है ओर 6,483,420 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके अलावा अमेरिका में वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्‍या 3,561,292 जबकि 18,462 मामले गंभीर हैं। आंकड़ों से ये भी पता चलता है कि अमेरिका में प्रति दस लाख की आबादी पर 31,018 मामले सामने आए हैं जबकि इतनी ही आबादी पर देश में 735 मौत हुई हैं।

आपको बता दें कि अमेरिका बीते कई माह से लगातार विश्‍व के सर्वाधिक मामलों की सूची में सबसे ऊपर बना हुआ है। इसकी वजह कई हो सकती हैं, जिनमें से एक बड़ी वजह लोगों के बीच बढ़ती लापरवाही है। बीते दिनों हुई चुनावी रैलियों में खासतौर पर राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप की रैलियों में ये लापरवाही साफतौर पर देखी गई। खुद राष्‍ट्रपति ट्रंप जानबूझकर इस तरह की लापरवाही करते दिखाई दिए। इतना ही नहीं नवनिर्वाचित राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने ट्रंप की रैली पर तीखी टिप्‍पणी तक की थी। उनका कहना था कि ट्रंप इस तरह से अपनी रैली में कोविड-19 का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। अमेरिका की ही बात करें यहां पर अब तक 157,602,857 लोगों के टेस्‍ट किए जा चुके हैं। यहां पर हर दस लाख की आबादी पर 475,143 टेस्‍ट किए गए हैं।

अमेरिका के कोविड-19 से प्रभावित टॉप-10 राज्‍यों में सबसे ऊपर टेक्‍सास (1,019,976 मामले) है। इसके बाद केलीफॉर्निया (975712 मामले), फ्लोरिडा (843897 मामले), न्‍यूयॉर्क (565716 मामले), इलिनोएस (487987 मामले), जियोर्जिया (406061 मामले), नॉर्थ कैरोलिना (293339 मामले), टेनेसी (281851 मामले) और विस्‍कोंसिन (267410 मामले) शामिल है। आपको यहां पर ये भी बता दें कि अमेरिका के सभी 50 राज्‍यों में से करीब 32 राज्‍य ऐसे हैं जहां पर इस वायरस से संक्रमितों के मरीजों की संख्‍या एक लाख के ऊपर है। जबकि केवल 5 ही राज्‍य ऐसे हैं जहां पर 20 हजार से कम मामले सामने आए हैं। इनमें भी मेने और वरमॉन्‍ट में दस हजार से कम मामले अब तक सामने आए हैं।

दुनिया की महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में जहां कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्‍या सबसे अधिक है वहीं इससे हुई मौतों के मामलों में भी वो सबसे आगे है। वहीं इस बीमारी से ठीक होने वालों का आंकड़ा अमेरिका में भारत से भी कम है। भारत में जहां अब तक 7917373 मरीज ठीक हो चुके हैं वहीं अमेरिका में इनकी संख्‍या 6483420 है।

Related Articles

Back to top button