जी-20 सम्मेलन में शिरकत करने के बाद स्वदेश के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

ओसाका। जी-20 सम्मेलन के आखिर दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्य सम्मेलन से अलग चार देशों के प्रमुखों के साथ द्विपक्षीय वार्ताएं की। इसके अलावा उन्होंने तीन अन्य देशों के नेताओं से भी औपचारिक मुलाकात की। सबसे पहले प्रधानमंत्री की इंडोनेशिया और ब्राजील के राष्ट्रपतियों जोको विडोडो और जेयर बोलसोनारो से द्विपक्षीय मुलाकात की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने सम्मेलन के तीसरे सत्र ‘स्थायी विकास, समावेशिता और असमानता’ में हिस्सा लिया।
सम्मेलन के चौथे और अंतिम सत्र में ‘जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण और ऊर्जा’ के मुद्दे पर चर्चा हुई। दोनों सत्रों के बीच में मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री, इटली और चिली के राष्ट्रपति से मुलाकात करने के अलावा तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तेयप एर्दोगेन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। इसके बाद प्रधानमंत्री सम्मेलन के समापन समारोह में हिस्सा लिया। नई दिल्ली रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री ने आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के साथ बैठक की।