ब्रेकिंग
बिहार में वोटर लिस्ट समीक्षा का 94.68% काम पूरा, 7 दिन में 41 लाख फॉर्म मिलने बाकी सीओ ऋषिका सिंह ने कांवड़ियों के पैर दबाए, कहा- ड्यूटी के साथ ये मेरा फर्ज पीएम मोदी ने नीतीश के विकास कार्यों की तारीफ की, CM ने ₹7,200 करोड़ के प्रोजेक्ट्स के लिए जताया आभार कांवड़ यात्रा में कम क्यों आ रहे श्रद्धालु? पिछले साल के मुकाबले घट गई संख्या, ये है एक बड़ी वजह छप्पर पर रखी कंघी में लिपटा था सांप, बाल संवारने को लगाया हाथ तो महिला को डसा, मौत जस्टिस वर्मा ने जांच रिपोर्ट को SC में दी चुनौती, महाभियोग प्रक्रिया की सिफारिश को भी किया चैलेंज नौसेना के बेड़े में शामिल होगा INS निस्तर, दुश्मन के मंसूबों को नाकाम करेगा साइलेंट किलर सरकार से संपर्क करिए… निमिषा प्रिया को लेकर दायर नई याचिका पर बोला सुप्रीम कोर्ट दिल्ली से लेकर बेंगलुरु तक… 80 से ज्यादा स्कूलों को मिली बम की धमकी AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा
देश

दुबई से सट्टा बाजार चलाता है मजीठिया, विश्प कप में लगा अरबों का सट्टा

जालंधर: भारतीय सट्टा बाजार की चाबी दुबई में है। दुबई में ही सट्टाबाजार का मास्टर माइंड और सरगना बैठा हुआ है। उसके इशार पर ही यह सारा खेल खेला जा रहा है। आई.पी.एल. के बाद अब इंग्लैंड में चल रहे आई.सी.सी. क्रिकेट विश्व कप-2019 में अब तक अरबों रुपए का सट्टा खेला जा चुका है। भारतीय जांच एजैंसियों की मानें तो मजीठिया उर्फ सीबीटीएफ नामक बुकी सबसे ज्यादा सक्रिय है। भारतीय जांच एजैंसियों को उसकी सबसे ज्यादा तलाश है। ऐसा पता चला है कि उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस निकालने की तैयारी भी चल रही है। इसी सीबीटीएफ के बारे में कुछ अन्य नए तथ्य भी सामने आए हैं। दुबई में बैठकर ही यह सरगना सभी भारतीय स्टोरियों को दिशा-निर्देश देता है।

एजैंसियों को मिली जानकारी के मुताबिक सीबीटीएफ दुबई में बैठकर क्रिकेट सट्टेबाजी का पूरा रैकेट चला रहा है। इसी बुकी के दो क्लब दुबई में हैं। जहां भारत के बड़े बुकी इकट्ठे होते हैं और भारत में क्रिकेट सट्टेबाजी को लेकर प्लान तैयार किया जाता है। जहां पर दोनों क्लब हैं, उसी परिसर में इस बुकी का एक कसीनो भी चलता है। यह बुकी दुबई विजिटर्स वीजा पर गया था और अपना वीजा समय समय पर रिन्यू करवाने में कामयाब रहा। कुछ महीने पहले इसी बुकी पर महाराष्ट्र के बाहर एक पुलिस स्टेशन में एफ.आई.आर. दर्ज हुई थी। सूत्रों का कहना है कि उसी को आधार बनाकर उसके रेड कॉर्नर नोटिस निकालने पर कानूनी विचार किया जा रहा है ताकि इंटरपोल की मदद से उसे पकड़ा जा सके और भारत लाया जा सके।

इस बुकी पर कई क्रिकेट मैचों के सैटेलाइट सिग्नल्स हैक करवाने का आरोप है। एक मैच को लेकर उसके खिलाफ जो एफ.आई.आर. हुई है, उसमें लिखा हुआ है कि किस तरह उसने हैक सिग्नल्स से अपनी किसी वैबसाइट के जरिए आई.पी.एल. के एक मैच का लाइव प्रसारण करवाया। सूत्रों का कहना है कि अलग-अलग तरीकों से उसने ऑनलाइन रिटेल मार्किट पर कंट्रोल किया हुआ है। अपने बिजनैस के लिए पूरी तरह उसी पर निर्भर है।

14 करोड़ कलैक्ट किया 

अभी पिछले रविवार को ही मुंबई पुलिस ने ग्रांट रोड से दो स्टोरियों विश्वास तकालकर और अजय कंतराज को गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि पकड़े गए इन दोनों स्टोरियों का मजीठिया उर्फ सीबीटीएफ से लिंक है और उसी के लिए मुंबई में बैठकर ये लोग काम कर रहे थे। पूछताछ में इन स्टोरियों ने सीबीटीएफ के बारे में कई अहम खुलासे भी किए हैं। पुलिस ने इस केस में एक अन्य आरोपी को वांटेड दिखाया है जो गेंद दर गेंद लाइव कमैंटरी दे रहा था। पुलिस ने इनके पास से एक डायरी भी जब्त की है। इससे पता चला है कि इन दोनों आरोपियों ने वर्तमान विश्व कप में अब तक सट्टेबाजी के जरिए 14 करोड़ रुपए का कलैक्शन किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button