ब्रेकिंग
यात्रियों को मिली राहत: छठ के लिए रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, होल्डिंग एरिया और CCTV से निगरानी, ल... उदयपुर में दर्दनाक हादसा! एनिकट पर नहाते समय 4 मासूम बच्चे डूबे, पूरे इलाके में मातम फारूक अब्दुल्ला का सनसनीखेज बयान: 'BJP ने हमें राज्यसभा सीट के लिए डील ऑफर की थी, जिसे हमने ठुकरा दि... खूंटी में खूनी वारदात: मां संग चाचा को आपत्तिजनक हालत में देख बौखलाया बेटा, गुस्से में कर डाला 'काम ... अबूझमाड़ में 'बदलाव' की आहट: गृह मंत्री विजय शर्मा ने लगाई जन चौपाल सूर्य की उपासना का महापर्व छठ शुरू, सरगुजा में घाटों पर लगेगा भक्तों का मेला छत्तीसगढ़ी लोककला हमारी पहचान, जल्द बनेगी फिल्म सिटी : विष्णुदेव साय "पंजाब में 'वीजा स्कैम' का भंडाफोड़! लाइसेंसी इमिग्रेशन सेंटर ने दर्जनों युवाओं को बनाया शिकार, लाखो... Bisleri पीने वालों के लिए शॉकिंग न्यूज़! पानी की क्वालिटी को लेकर आई बड़ी और चौंकाने वाली खबर दिल्ली में 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट! 5 इलाकों में दम घोंटू हवा, AQI लगातार गिर रहा, प्रदूषण के कहर से ...
मनोरंजन

संस ऑफ़ द सोइल, दुर्गामती, टोरबाज़… दिसम्बर में ओटीटी पर रिलीज़ होंगी इतनी फ़िल्में और वेब सीरीज़, देखें पूरी लिस्ट

नई दिल्ली। साल 2020 मनोरंजन जगत के लिए बेहद ख़राब रहा है। कोरोना वायरस पैनडेमिक के चलते सिनेमाघर बंद रहे, जिसके चलते कई ऐसी फ़िल्में जो सिनेमाघरों के लिए बनी थीं, सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ हुईं। 15 अक्टूबर से सिनेमाघर खुल चुके हैं, मगर पैनेडमिक के मद्देनज़र कई बड़ी फ़िल्में अभी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर ही रिलीज़ की जा रही हैं। इसके साथ साल के आख़िरी महीने में कई वेब सीरीज़ भी अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ होने वाली हैं।

फ़िल्में

4 दिसम्बर को ज़ी5 पर इमोशनल ड्रामा फ़िल्म दरबान रिलीज़ होगी, जिसमें शारिब हाशमी, शरद केल्कर, रसिका दुग्गल और फ्लोरा सैनी मुख्य भूमिकाओं में हैं। एक मालिक और उसके वफ़ादार नौकर की यह कहानी रबींद्रनाथ टैगोर की स्टोरी पर आधारित है। 4 दिसम्बर को ही एक और बेहद ख़ास फ़िल्म बॉम्बे रोज़ नेटफ्लिक्स पर आएगी। यह एनीमेशन फ़िल्म है, जिसका निर्देशन गीतांजलि राव ने किया है। फ़िल्म में सायली खरे, अमित डियोंडी के अलावा अनुराग कश्यप विभिन्न किरदारों की आवाज़ बने हैं।

11 दिसम्बर को ओटीटी की दुनिया में महामुक़ाबला होगा। अमेज़न प्राइम पर हॉरर-थ्रिलर दुर्गामती रिलीज़ होने वाली है, जिसमें भूमि पेडनेकर, अरशद वारसी, माही गिल, जिशु सेनगुप्ता और करण कपाड़िया मुख्य किरदारों में दिखेंगे। तेलुगु फ़िल्म भागमती के इस रीमेक को जी अशोक ने डायरेक्ट किया है, जबकि अक्षय कुमार निर्माता हैं। अमेज़न प्राइम की दुर्गामती को टक्कर देने नेटफ्लिक्स पर आ रही है संजय दत्त की टोरबाज़, जिसमें संजय के साथ नरगिस फाखरी और राहुल देव अहम किरदार निभा रहे हैं। गिरीश मलिक निर्देशित टोरबाज़ एक इमोशनल फ़िल्म है, जिसमें संजय दत्त आर्मी ऑफ़िसर के रोल में हैं।

ज़ी5 पर 11 दिसम्बर को स्पाई-थ्रिलर लाहौर कॉन्फिडेंशियल रिलीज़ हो रही है, जिसमें रिचा चड्ढा, अरुणोदय सिंह, करिश्मा तन्ना और ख़ालिद सिद्दीक़ी मुख्य किरदार निभा रहे हैं। इसकी कहानी रॉ एजेंट अनन्या के इर्द-गिर्द घूमती है, जो आईएसआई एजेंट के साथ एक अलग ही सफ़र पर निकल जाती है। इसका निर्देशन कुणाल कोहली ने किया है। 25 दिसम्बर को अमेज़न प्राइम पर वरुण धवन और सारा अली ख़ान की कुली नम्बर 1 रिलीज़ होगी, जिसे डेविड धवन ने निर्देशित किया है। यह फ़िल्म 1995 में आयी गोविंदा और करिश्मा कपूर की फ़िल्म का रीमेक है।

सीरीज़

4 दिसम्बर को चार सीरीज़ अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर आएंगी। अमेज़न प्राइम पर संस ऑफ़ द सॉइल आएगी, जो एक स्पोर्ट्स सीरीज़ है। इस सीरीज़ में अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स की यात्रा दिखायी जाएगी। इस रिएलिटी सीरीज़ में अभिषेक के साथ अमिताभ बच्चन भी नज़र आएंगे। नेटफ्लिक्स पर भाग बीनी भाग कॉमेडी सीरीज़ रिलीज़ होगी, जिसमें स्वरा भास्कर लीड रोल में हैं। इसकी कहानी एक ऐसी लड़की के इर्द-गिर्द बुनी गयी है, जो स्टैंड अप कॉमेडी में करियर बनाना चाहती है।

11 दिसम्बर को सोनी लिव पर श्रीकांत बशीर वेब सीरीज़ रिलीज़ होगी, जो एक हाई ओक्टेन एक्शन ड्रामा है। इसकी कहानी दो पुलिस अफ़सर श्रीकांत और बशीर पर आधारित है, जो मुंबई में कोविड-19 जैसे ख़तरनाक वायरस को फैलाने की आतंकी साजिश को रोकने में जुटे हैं। इस सीरीज़ का निर्माण सलमान ख़ान की कम्पनी सलमान ख़ान टेलीविज़न ने किया है। सीरीज़ में रोहित चौधरी, अष्मिता जग्गी, कुणाल पंत, पूजा गोर जैसे कलाकार दिखेंगे।

18 दिसम्बर को ज़ी5 पर ब्लैक विडोज़ सीरीज़ आने वाली है। बिरसा दासगुप्ता निर्देशित इस क्राइम सीरीज़ में मोना सिंह, शमिता शेट्टी, स्वास्तिका मुखर्जी, राइमा सेन, शरद केल्कर और परमब्रत चटर्जी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

Related Articles

Back to top button