श्री गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व में शामिल होंगे पीएम मोदी

अमृतसर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्री गुरु नानक देव जी के 550वें वार्षिक पर्व के अवसर पर 12 नवंबर को सुल्तानपुर लोधी में आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होंगे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लौंगोवाल ने सोमवार को बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्री गुरु नानक देव जी के 550वें वार्षिक पर्व के अवसर पर 12 नवंबर को सुल्तानपुर लोधी में आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए न्यौता दिया।
इस अवसर पर उनके साथ शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल, केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, अकाली नेता बलविंदर सिंह भूंदड़, दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान मनजिन्दर सिंह सिरसा और तख्त श्री पटना साहिब प्रबंधक कमेटी के प्रधान अवतार सिंह हित भी उपस्थित थे। भाई लौंगोवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने एस.जी.पी.सी. द्वारा 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित किए जा रहे समागमों की प्रशंसा की तथा मुख्य समारोह में शामिल होने के लिए अपनी मंजूरी दी। उन्होंने बताया कि मोदी ने गुरु साहिब के ऐतिहासिक पर्व को समूचे विश्व के लिए एक विलक्षण अवसर करार दिया है।