ब्रेकिंग
सीएम हेमंत सोरेन की याचिका झारखंड हाईकोर्ट में खारिज, ईडी के समन केस से जुड़ा है मामला मकर संक्रांति पतंग महोत्सव, दुर्ग में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत भव्य आयोजन रायगढ़ में ट्रांसपोटर्स की आर्थिक स्थिति डगमगाई, दो साल से पुल मरम्मत की मांग, आत्मदाह की दी चेतावनी महिला की संदिग्ध मौत का खुला राज, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार मनेंद्रगढ़ के रानी कुंडी धाम में मकर संक्रांति पर 3 दिवसीय पारंपरिक मेले का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री ... बुर्का और हेलमेट की सर्राफा दुकानों में NO ENTRY, लूटकांड के बाद सुरक्षा के लिए एसोसिएशन का फैसला बालोद के सियादेवी में पागल कुत्ते का आतंक, 4 साल के मासूम समेत 10 ग्रामीणों को काटा, अस्पताल में वैक... चूहे खा गए 8 करोड़ का धान, कहां होबे छत्तीसगढ़ के मुसवा, खोजने वाले को देंगे 11 रुपए का इनाम:अमित जो... लीथियम माइंस की नीलामी करने वाला पहला स्टेट बना छत्तीसगढ़, 17 हजार करोड़ खनिज राजस्व का लक्ष्य राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् के आयोजन में शामिल हुए 5 लाख लोग, रायपुर के सुभाष स्टेडिय में हुआ भव्य आयो...
खेल

मो. सिराज को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, जानिए उन पर किस तरह की नस्लीय टिप्पणी की गई

सिडनी। सिडनी टेस्ट मैच के चौथे दिन भी भारतीय क्रिकेटर मो. सिराज पर नस्लीय टिप्पणी की गई और इसके बाद मामला ज्यादा गंभीर हो गया। इस टेस्ट मैच के दूसरे व तीसरे दिन भी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों द्वारा ऐसा किया गया था। अब भारतीय क्रिकेट कंंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ के एक अधिकारी ने आरोप लगाया कि भारतीय तेज गेंदबाज मो. सिराज को रविवार को तीसरे टेस्ट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के समूह ने नस्लीय टिप्पणियां करते हुए उन्हें ब्राउन डॉग और बिग मंकी भी कहा। हालांकि इस घटना के बाद इन दर्शकों को मैदान से बाहर कर दिया गया। वहीं आइसीसी इस मामले में सख्त हो गई है और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

बीसीसीआइ के एक सूत्र ने पीटीआइ को बताया कि, मो. सिराज को ब्राउन डॉग और बिग मंकी कहा गया और ये दोनों ही नस्ली टिप्पणी है। इसके बाद मैदान पर मौजूद अंपायरों को तुरंत इस मामले की जानकारी दी गई और वो बुमराह को भी लगातार अपशब्द कह रहे थे। इससे पहले भी सिराज और बुमराह को निशाना बनाया गया था और इसके बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने मैच रेफरी डेविड बून से इसकी शिकायत की थी।

सिडनी में रविवार को ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 86वें ओवर के दौरान सिराज को बाउंड्री से आकर स्क्वायर लेग अंपायर से बात करते देखा गया जिसके बाद गेंदबाजी छोर के अंपायर और बाकी सीनियर खिलाड़ी भी वहां आकर चर्चा करने लगे। खेल लगभग 10 मिनट रुका रहा जिसके बाद स्टेडियम के सुरक्षाकर्मी और न्यू साउथ वेल्स पुलिस के कर्मचारी संबंधित स्टैंड में गए जहां से अपशब्द कहे जा रहे थे।

समीप के क्षेत्र में बैठे लोगों से बात करने के बाद पुलिस ने छह समर्थकों को स्टेडियम से बाहर निकाल दिया और अब ये न्यू साउथ वेल्स पुलिस की हिरासत में हैं। पता चला है कि शनिवार को भारतीय टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मैच अधिकारियों को दर्शकों के दुर्व्यवहार के बारे में बताया था लेकिन तब तक वे स्टेडियम से जा चुके थे।

बीसीसीआइ सूत्र के मुताबिक दरअसल भारतीय खिलाड़ी मैच के दौरान अपना ध्यान नहीं भटकाना चाहते थे और फैसला किया गया कि दिन का खेल खत्म होने के बाद इस मामले की शिकायत की जाएगी। हालांकि अंपायरों ने हमें कहा कि जब भी इस तरह की कोई चीज हो तो खिलाड़ी तुरंत इसकी जानकारी दें। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया है और मेहमान टीम से माफी भी मांगी है।

वहीं दूसरी तरफ आइसीसी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और उसकी तरफ  से जारी बयान में कहा गया कि आइसीसी सिडनी क्रिकेट मैदान में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान नस्लवाद की घटनाओं की कड़ी निंदा करता है और इसकी जांच में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को सभी आवश्यक समर्थन देने की पेशकश करता है।

Related Articles

Back to top button