Bigg Boss 14: राखी सावंत को रुबीना दिलैक ने दी चेतावनी, अली गोनी से भिड़ी अर्शी खान

नई दिल्लीl बिग बॉस 14 के शुक्रवार के एपिसोड में राखी सावंत और रूबीना दिलैक के बीच अभिनव शुक्ला को लेकर जमकर लड़ाई होती हैl दरअसल राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला के पेंट के नाड़े को खींच दिया थाl इसके चलते रूबीना दिलैक को गुस्सा आ जाता है और उन्होंने राखी सावंत को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी हद में रहेl इस पर राखी सावंत ने पलटवार करते हुए कहा कि वह सिर्फ उन्हें छेड़ रही थीl
एक बार फिर बिग बॉस के घर में राहुल वैद्य और अर्शी खान के बीच बहस हो जाती हैl इसके पहले अली गोनी और अर्शी खान में बहस हो जाती हैl अली गोनी अर्शी खान से कहते है कि राखी सावंत और देवोलीना भट्टाचार्जी ने उनकी मेहनत की सराहना की है लेकिन वह दोस्त होने के बावजूद ऐसा नहीं कर रही हैंl राहुल ने अर्शी खान को यह भी कहा कि वह उनसे दोस्ती ना करेंl
राखी सावंत अली गोनी से कहती है कि वह अभिनव शुक्ला से बदला लेना चाहती हैंl निक्की वहां आ आती हैl राहुल निक्की को अभिनव की साली बताते हैंl निक्की बैठकर राखी सावंत से इस बारे में बात करती हैl इसपर राखी कहती है कि उनके और अभिनव के बीच सब कुछ खत्म हो गया हैl अली गोनी रूबीना दिलैक और निक्की तंबोली मॉल से अपनी पसंदीदा चीजें लेकर आते हैंl राखी सावंत विकास गुप्ता से कहते है कि वह अभिनव, रुबीना और अन्य लोगों के सामने इस बारे में बात ना करेंl
अली गोनी राखी सावंत की बात से खुश नहीं होतेl अली राखी को कहते है कि वह बात को समझ नहीं पाई हैl रुबीना राखी को समझाने का प्रयास करती हैंl हालांकि वह रोती रहती हैंl अर्शी कहती है कि उन्होंने जानबूझकर अली का विजेता बनाया हैl अली दुखी हो जाते हैं कि उनकी सफलता से वह खुश नहीं है।