ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
मनोरंजन

Bigg Boss 14: राखी सावंत को रुबीना दिलैक ने दी चेतावनी, अली गोनी से भिड़ी अर्शी खान

नई दिल्लीl बिग बॉस 14 के शुक्रवार के एपिसोड में राखी सावंत और रूबीना दिलैक के बीच अभिनव शुक्ला को लेकर जमकर लड़ाई होती हैl दरअसल राखी सावंत ने अभिनव शुक्ला के पेंट के नाड़े को खींच दिया थाl इसके चलते रूबीना दिलैक को गुस्सा आ जाता है और उन्होंने राखी सावंत को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अपनी हद में रहेl इस पर राखी सावंत ने पलटवार करते हुए कहा कि वह सिर्फ उन्हें छेड़ रही थीl

एक बार फिर बिग बॉस के घर में राहुल वैद्य और अर्शी खान के बीच बहस हो जाती हैl इसके पहले अली गोनी और अर्शी खान में बहस हो जाती हैl अली गोनी अर्शी खान से कहते है कि राखी सावंत और देवोलीना भट्टाचार्जी ने उनकी मेहनत की सराहना की है लेकिन वह दोस्त होने के बावजूद ऐसा नहीं कर रही हैंl राहुल ने अर्शी खान को यह भी कहा कि वह उनसे दोस्ती ना करेंl

राखी सावंत अली गोनी से कहती है कि वह अभिनव शुक्ला से बदला लेना चाहती हैंl निक्की वहां आ आती हैl राहुल निक्की को अभिनव की साली बताते हैंl निक्की बैठकर राखी सावंत से इस बारे में बात करती हैl इसपर राखी कहती है कि उनके और अभिनव के बीच सब कुछ खत्म हो गया हैl अली गोनी रूबीना दिलैक और निक्की तंबोली मॉल से अपनी पसंदीदा चीजें लेकर आते हैंl राखी सावंत विकास गुप्ता से कहते है कि वह अभिनव, रुबीना और अन्य लोगों के सामने इस बारे में बात ना करेंl

अली गोनी राखी सावंत की बात से खुश नहीं होतेl अली राखी को कहते है कि वह बात को समझ नहीं पाई हैl रुबीना राखी को समझाने का प्रयास करती हैंl हालांकि वह रोती रहती हैंl अर्शी कहती है कि उन्होंने जानबूझकर अली का विजेता बनाया हैl अली दुखी हो जाते हैं कि उनकी सफलता से वह खुश नहीं है।

Related Articles

Back to top button