दूसरी महिला से निकाह के बाद पहली को दिया तीन तलाक

सम्भल। उप्र के सम्भल स्थित सरायतरीन के मुहल्ला बगीचा में एक शौहर ने दूसरी महिला से निकाह कर अपनी पहली बीवी को तीन तलाक दे दिया। विरोध करने पर पीटा और घर से निकाल दिया।
पंचायत में 50 हजार रुपये जुर्माना व शादी में मिला सामान वापस करने का फरमान सुनाया गया। हयातनगर थाना क्षेत्र के पीला खदाना निवासी एक युवती का निकाह चार साल पहले बगीचा निवासी युवक से हुआ था।
15 दिन पहले झगड़े के बाद बीवी अपने मायके चली आई। शनिवार को वह मायके से लौटी तो घर में सौतन को पाया।
शौहर ने उसे बताया कि उसने दूसरा निकाह कर लिया है। इसका उसने विरोध किया तो तीन तलाक देकर पीटकर घर से निकाल दिया। बाद में मायके में पंचायत बुलाई गई, जिसमें आरोपित शौहर और उसके पिता को बुलाया गया।
पंचायत मेंआरोपित शौहर को काफी समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना तो 50 हजार रुपये का जुर्माना और शादी में मिला सामान वापस करने का फरमान सुनाया गया।
तय हुआ कि पहली बीवी के दोनों बच्चे मां के पास रहेंगे। थाना प्रभारी रणवीर सिंह ने बताया कि थाने में कोई सूचना नहीं है, न ही मामला संज्ञान में है।