हौज काजीः दुर्गा मंदिर में मूर्ति स्थापना से पहले बढ़ाई सुरक्षा, पिछले सप्ताह हुई थी हिंसा

दिल्ली के हौज काजी इलाके के लाल कुआं दुर्गा मंदिर में आज मूर्ति को दोबारा स्थापित किया जाएगा। बता दें कि पुरानी दिल्ली में स्थित इस मंदिर में पिछले सप्ताह हुई हिंसा में मूर्ति को नुकसान पहुंचा था, उनकी जगह नई मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। मूर्ति की पुनर्स्थापना से पहले विश्व हिंदू परिषद द्वारा एक शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी। इसको देखते हुए पुलिस ने व्यवस्था बढ़ा दी है और चांदनी चौक इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
शोभायात्रा को ध्यान में रखकर दिल्ली पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया है।हौजकाजी आने वाली सड़कों को पुलिस बैरिकेड्स लगाकर बंद किया गया है। किसी भी वाहन को 1 किलोमीटर पहले से ही नहीं आने दिया जा रहा है। मूर्ति स्थापना को लेकर जो शोभायात्रा निकलेगी उसमें किसी तरह की परेशानी न आए, इसके लिए ये इंतजाम किए गए हैं। पिछले सप्ताह ही स्कूटी पार्किंग के मामूली विवाद में हुई मारपीट ने सांप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया था। दो समुदाया के लोग आमने सामने आ गए थे और इलाके में तनाव का माहौल हो गया था। इसी दौरान हुई घटना में मंदिर को भी नुकसान पहुंचा था।