देश
कांग्रेस और तृणमूल के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

नई दिल्लीः कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने आज राज्यसभा में कर्नाटक में राजनीतिक घटनाक्रम और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में विनिवेश के मुद्दों को लेकर हंगामा किया जिसके कारण शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं हो सका तथा सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
उपसभापति हरिवंश ने प्रश्नकाल जैसे ही शुरु करने की घोषणा की वैसे ही तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के सदस्य सदन के बीच में आ गये और शोरगुल करने लगे। उपसभापति ने कहा कि सभापति ने शून्यकाल के दौरान कर्नाटक मुद्दा उठाने की अनुमति दी थी। सदन में पहले काफी अच्छा कामकाज हुआ था इसलिए सदस्य अपनी सीट पर जायें और प्रश्नकाल चलने दें। इसके बावजूद सदस्यों का हंगामा जारी रहा तो हरिवंश ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी।