ब्रेकिंग
"रेबीज वैक्सीन पर ग्लोबल रार": ऑस्ट्रेलिया की 'नकली वैक्सीन' वाली चेतावनी से हड़कंप; भारतीय कंपनी ने... "कश्मीर में दहलाने की साजिश नाकाम": नेशनल हाईवे पर मिला शक्तिशाली IED, सुरक्षाबलों ने टाला बड़ा आतंक... "ठाणे में नजीब मुल्ला का 'शक्ति अवतार'": हजारों समर्थकों के साथ सड़कों पर उतरे NCP नेता; महानगर पालि... "जेल से लड़ा जाएगा चुनावी रण": पोते के कत्ल के आरोप में बंद महिला को अदालत से मिली 'राहत'; अब ठोकेंग... "दिल्ली में 'ऑपरेशन आघात' से हड़कंप": नए साल से पहले सड़कों पर उतरी पुलिस, एक साथ सैकड़ों अपराधियों ... "लोकतंत्र है या तानाशाही?": राहुल गांधी ने घेरा— "कैबिनेट को अंधेरे में रखकर बदले जा रहे नाम, केंद्र... "मनरेगा पर आर-पार की लड़ाई": खरगे का मोदी सरकार को सीधा चैलेंज, बोले— "गरीबों का हक छीनने नहीं देगी ... "बेगूसराय में 'नकली साहब' का खेल खत्म": डीएसपी बनकर बेरोजगारों को ठग रहा था शातिर, दारोगा बनाने के न... "छपरा में मातम: ठंड से बचने का जतन बना काल": बंद कमरे में अलाव जलाकर सोए थे परिजन, दम घुटने से 4 की ... "पाली में खूनी दामाद का तांडव": तलवार लेकर ससुराल में घुसा शख्स; पत्नी और सास-ससुर को लहूलुहान कर मच...
मनोरंजन

Coronavirus से बचने के लिए अभिषेक बच्चन ने लोगों से की ये खास अपील, कहा- ‘अपने लिए न सही परिवार और दोस्तों के बारे में सोचें’

नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूरी लहर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेती जा रही है। इनमें बॉलीवुड और टीवी के सितारे भी शामिल हैं। बीते कुछ दिनों के अंदर बहुत से फिल्मी और टीवी सितारे कोरोना वायरस का शिकार हो चुके हैं। वहीं बहुत से ऐसे भी सितारे हैं जो लोगों को इस महामारी से बचने के लिए जागरूक भी करते रहते हैं। साथ ही जरूरी उपायों को करने की अपील भी करते रहते है।

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अभिषेक बच्चन भी लोगों और फैंस को कोरोना वायरस से अपना बचाव करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस की इस महामारी में हमेशा मास्क लगाकर रखे। साथ ही अपने परिवार और दोस्तों का भी पूरा ख्याल रखे। अभिषेक बच्चन ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा कर यह बात कही है।

अभिषेक बच्चन ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में उन्होंने मुंह पर मास्क लगाया हुआ। साथ ही ब्लैक कलर का गॉगल्स भी पहना हुआ है। इस तस्वीर को साझा करते हुए अभिषेक बच्चन ने फैंस और लोगों के लिए खास पोस्ट लिख कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक किया है। उन्होंने तस्वीर के पोस्ट में लिखा, ‘प्लीज, प्लीज, प्लीज आप अपना मास्क पहनकर रखिए !!! अगर अपने लिए न सही, अपने परिवार, बड़ों, दोस्तों और प्रियजनों के बारे में सोचें।’

सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन का यह पोस्ट और तस्वीर वायरल हो रही है। अभिनेता के कई फैंस और तमाम सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तस्वीर को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। आपको बता दें कि इन दिनों अभिषेक बच्चन अपनी वेब फिल्म बिग बुल को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म शेयर बाजार के मशहूर दलाल हेमंत शाह की जिंदगी से प्रेरित है। फिल्म में अभिषेक बच्चन हेमंत शाह का किरदार निभा रहे हैं।

गौरतलब है कि 8 अप्रैल को अभिषेक बच्चन की फिल्म बिग बुल ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘डिज्नी प्लस हॉटस्टार’ पर रिलीज हुई है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा इलियाना डिक्रूज, निकिता दत्ता, सोहम शाह, सुप्रिया पाठक, महेश मांजरेकर, सौरभ शुक्ला और राम कपूर सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। द बिग बुल का निर्देशन कूकी गुलाटी ने किया है। जबिक फिल्म के निर्माता अजय देवगन और आनंद पंडित हैं। दर्शक अभिषेक बच्चन के अभिनय की काफी तारीफ कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button