सुशांत सिंह राजपूत की पहली बरसी पर इमोशनल हुए फैन्स, नम आंखों से लिखा- अभी भी है इंसाफ का इंतजार

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के निधन को आज पूरे एक साल हो गए। सुशांत का इस तरह चले जाना उनके फैन्स के लिए किसी झटके की तरह था। वो अब तक ये स्वीकार नहीं कर पाएं हैं कि सुशांत हमारे बीच नहीं रहे। पिछले साल 14 जून को एक्टर का शव उनके मुंबई स्थित फ्लैट पर संदिग्ध हालत में मिला था। जिसके बाद ये बात सामने आई कि वो ड्रग्स लेते थे और क्रॉनिक डिप्रेशन का शिकार थे हालांकि उनके फैन्स इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं।
इमोशनल हो रहे हैं फैन्स
सुशांत के फैन्स को लगता है कि उनकी हत्या की गई थी और आजतक पुलिस, सीबीआई इस सच का पता नहीं लगा पाई है कि उनके मौत का करण कौन लोग थे। इस केस की जांच में जुटी सीबीआई ने अपनी एक रिपोर्ट तैयार की थी पर वो अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं। ऐसे में सुशांत की पहली बरसी पर उनके फैंस एक बार फिर से इमोशनल हो गए है।
मनोज बाजपेयी ने एसे किया याद
फैन्स के साथ-साथ बॉलीवुड और टीवी के सुशांत के साथी भी नम आंखों से उन्हें याद कर रहे हैं। एक्ट्रर मनोज बाडपेयी ने बताया कि कैसे उन्हें अभी तक यकीन नहीं होता कि सुशांत अब नहीं रहे। फिल्म सोनचिरैया में साथ काम करने के बाद उनके पास सुशांत की काफी यादें।