देश
काम करते समय मजदूर की मौत, कंपनी प्रबंधन पर केस दर्ज

रायपुर। उरला पुलिस ने ग्रेविटी फेरम प्रालि कंपनी प्रबंधन के खिलाफ अपराध कायम किया है। दरअसल फैक्ट्री में बिना सुरक्षा उपकरण के काम करते समय मेटल का जाम गिर जाने से सिर में गंभीर चोंट लगने से महेश कुमार रावत की मौत हो गई थी। पुलिस ने जांच में प्रबंधन की लापरवाही से हादसा होना पाया है।
जानकारी के मुताबिक शनिवार की सुबह पौने दस बजे महेश रावत मशीन मैग्नेट में मेटल का जाम ऊपर लेकर जा रहा था,तभी मेटल का जाम नीचे गिर जाने से महेश कुमार के सिर में गंभीर चोट आई थी। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। साथी मजदूर उप्र के फैजाबाद जिले के रामनगर धौरहरा निवासी दीपक कुमार(30) की शिकायत पर पुलिस ने मामले में कंपनी प्रबंधन के खिलाफ धारा 287,304 ए का अपराध कायम कर लिया है।






