10 लीटर महुआ शराब के साथ महिला गिरफ्तार

बिलासपुर। पचपेड़ी पुलिस ने 10 लीटर महुआ शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित महिला को न्यायालय में पेश किया है। पचपेड़ी पुलिस को शनिवार की दोपहर सूचना मिली कि सुकुलकारी में महिला महुआ शराब बेचने के लिए छिपाकर रखी है। इस पर पुलिस की टीम ने गांव में दबिश देकर अनिता सूर्यवंशी(35 वर्ष) को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ के दौरान महिला पुलिस को गुमराह करने लगी। कड़ाई से पूछताछ में महिला ने अपनी बाड़ी में शराब छिपाकर रखना बताया। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने 10 लीटर महुआ शराब जब्त कर लिया। पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए महिला को न्यायालय में पेश किया है।
देसी और अंग्रेजी शराब के साथ युवक पकड़ाया
कोतवाली पुलिस ने पांच पाव देसी और पांच पाव अंग्रेजी शराब के साथ युवक को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कोतवाली पुलिस को शनिवार की शाम सूचना मिली कि एक युवक देसी और अंग्रेजी शराब लेकर बेचने के लिए अपने पास रखा है।
युवक तेलीपारा रोड में ग्राहक की तलाश कर रहा है। इस पर पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश देकर गोंड़पारा निवासी सन्न्ी नंदवानी(32 वर्ष) को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपित युवक के कब्जे से पांच पाव देसी और पांच पाव अंग्रेजी शराब जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
ग्राहक के पहुंचने से पहले पहुंच गई पुलिस
बताया जाता है कि युवक तेलीपारा में होटल के पास ग्राहक का इंतजार कर रहा था। शराब बिक्री की सूचना पर ग्राहक के पहले पुलिस वहां पहुंच गई। पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू की तो वह गुमराह करने लगा। उसके पास रखे थैले में शराब को पुलिस ने जब्त कर लिया है।






