ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?
देश

वकील के घर से चोरो ने लाखों के जेवर सहित नकदी उड़ाया, पत्रकार को लूटने की कोशिश

रायपुर। राजधानी रायपुर में वकील के घर पर चोर ने धावा बोलकर लाखों रुपयों के जेवरात सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया है। घर में ताला लगा होने से चोरों ने वारदात को आसानी से अंजाम दे दिया। इसकी रिपोर्ट पीड़ि‍त ने माना थाने में दर्ज कराई है।

आपको बता दे कि वकील सुकांती दास ने माना थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई है कि उनका माना कैम्प ओमधाम कालोनी में मकान है, जहां 16 जून को सुबह करीब 8.30 बजे वे अपने परिवार के साथ घर मे ताला लगाकर अपने गृह ग्राम बेमेतरा चले गए थे। 18 जून को शाम करीब चार बजे माना कैम्प स्थित निवास पर पहुंचने पर पाया कि घर के मेन दरवाजे का ताला टूटा हुआ था, जिसके बाद बेडरूम की आलमारी खुली थी। और आलमारी का लाकर टूटा हुआ था, जिसमें रखे गहने के डिब्बे लाकर में बिखरे हुए थे।

सुकांति ने पुलिस को बताया कि लाकर में रखा सोने का नेकलेस, कंगन, चूडी, अंगूठी, चेन, ईयर रिंग सहित नकदी 28 हज़ार रुपये चोरी हो गया है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। फिलहाल माना थाना पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है व अज्ञात चोर की पतासाजी में जुटी है।

इधर-नवा रायपुर में पत्रकार से लूट की कोशिश

राजधानी रायपुर से लगे नवा रायपुर इलाके में लगातार लूट की वारदात सामने आ रही है। शुक्रवार देर रात डेढ़ बजे एक पत्रकार लूट का शिकार होते बाल-बाल बच गया। मामला चीचा चौक स्थित पेट्रोल पंप के सामने का है। एक अंग्रेजी अखबार के पत्रकार अभिषेक कुमार के साथ लूट की कोशिश की गई। पत्रकार अभिषेक ने बताया कि सबसे पहले दो बाइक पर आए आठ-दस लुटेरों ने टक्कर मारकर सड़क पर गिराया, उसके बाद पत्रकार का बैग छीनने के लिए लुटेरों ने काफी दूर तक उन्हें दौड़ाया।

कुछ नही मिलने पर लुटेरे बाइक की चाबी छीनकर फरार हो गए।

जानकारी के मुताबिक कल देर रात प्रेस से काम निपटाकर पत्रकार अभिषेक कुमार अपने सेक्टर 29 स्थित निवास जा रहे थे, जहां रास्ते पर ही उनसे लूट की कोशिश की गई। घटना के बाद से ही अज्ञात लुटेरे फरार हैं। मंदिर हसौद थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Related Articles

Back to top button