ब्रेकिंग
हरियाणा सरकार ने औद्योगिक क्षेत्र से बाहर संचालित कारखानों को लेकर दी बड़ी राहत, ये पोर्टल किया लॉन... रांची पुलिस की अथक कोशिश के बाद बरामद हुए मासूम अंश और अंशिका, डीजीपी ने एसएसपी सहित पूरी टीम को दी ... देवघर में मकर संक्रांति पर उमड़ी भक्तों की भीड़, बाबा बैद्यनाथ धाम में विशेष भोग और पूजा का आयोजन दुमका में बस और ट्रक की सीधी टक्कर, हादसे में 12 से अधिक यात्री घायल पाकुड़ में ट्रेन डिरेल का मामला: रेल पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार चाइनीज मांझा पतंग ही नहीं काटती है जिंदगी की डोर भी, भूल से भी न करें इस्तेमाल जमशेदपुर में युवक का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी दुमका में सोहराय मिलन समारोह: ढोल-मांदर की थाप पर आदिवासियों संग झूमे विदेशी मेहमान हजारीबाग में अपनी ही सरकार के खिलाफ मुखर हुए पूर्व मंत्री योगेंद्र साव, खनन और ट्रांसपोर्ट ठप, कंपनी... राज्यसभा सांसद आदित्य साहू के हाथों में झारखंड भाजपा की कमान, 21 राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के नाम की भ...
देश

धरने पर बैठे बस संचालक, शाम को मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपेंगे ज्ञापन

बिलासपुर। बिलासपुर स्थित हाईटेक बस स्टैंड में बस संचालक धरने पर बैठ गए हैं। हालांकि इस दौरान न तो किसी तरह विरोध किया जा रहा है और न नारेबाजी। बसों के परिचालन पर इसका असर नहीं पड़ा। यदि मांग पूरी नहीं होती है तब संचालक बड़े आंदोलन करने की तैयारी कर चुके हैं। इस दौरान बसों के पहिए भी थम जाएंगे।

बसों का किराया 40 प्रतिशत बढ़ाने, के व एम फार्म में छूट एंव चार माह के टैक्स में छूट। इन्हीं तीनों प्रमुख मांगों को लेकर बस संचालक धरने पर बैठे हैं। हाईटेक बस स्टैंड में सुबह 11 बजे से धरना शुरू हो गया है। शाम चार बजे के बाद कलेक्टोरेट पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ बिलासपुर संभागीय अध्यक्ष व बिलासपुर निजी बस मालिक संघ के प्रवक्ता एसएल दुबे का कहना है कि धरना सांकेतिक है। इसलिए बिना किसी विरोध व हंगामे के संपन्न् होगा। धरना स्थल पर केवल उन मांगों का बैनर – पोस्टर लगाया है।

जिसके लिए संघ लंबे समय से मांग कर रहा है। हर बार केवल आश्वासन ही मिलता है। पर वह अमल में नहीं आ पाता। उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से बस मालिकों को काफी नुकसान हुआ है। इस व्यवसाय जिन चालक, कर्मचारियों की रोजी – रोटी चलती है।

वह बेचारे बेरोजगार हो गए। अब तक स्थिति नहीं सुधरी है। यही वजह है कि केवल 25 प्रतिशत बसें ही बिलासपुर से चल रही है। अन्य बसों के परिचालन जब तक हालात समान्य नहीं हो जाते हैं मुश्किल है। यदि मांगों को सरकार पूरा कर लेती है तो काफी हद तक राहत मिलेगी। यदि इसके बाद भी उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो 13 जुलाई से बसों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा। इस पर निर्णय भी हो चुका है।

Related Articles

Back to top button