ग्रांड प्रीमियर में पहुंचे सलमान, जानिए Nach Baliye सीजन 9 के असल जज के बारे में खास

स्टार प्लस का बहुचर्चित रियलिटी शो नच बलिए 9 के ग्रैंड प्रीमियर की शुरुआत हो चुकी है, वहीं फैंस का इंतजार भी खत्म हो चुका है। बता दें कि शुक्रवार को 5 जोड़ियों को सबके सामने बेनकाब किया गया। वहीं शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर सलमान खान पहुंचे।
जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान शो के प्रोड्यूसर भी हैं। शो के जजेज को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी। ग्रांड प्रीमियर में इस बात का खुलासा हो गया कि इस सीजन में कौन से जज शो का हिस्सा होंगे, शो में रवीना टंडन और अहमद खान जज के तौर पर नजर आएंगे। प्रीमियर की बात करें तो टीवी एक्ट्रेस की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिल रही हैं। मौनी राय, पति विवेद दहिया के साथ दिव्यांका त्रिपाठी दहिया, मधुरिमा तूली के साथ विशाल आदित्य सिंह, ये रिश्ते हैं प्यार के फेम, शाहीर शेख के साथ रिया शर्मा और नागिन फेम अनीता हंसनंदानी पति रोहित रेड्डी नज़र आए, सभी ने एक के बाद एक धमाकेदार परफॉर्मेंस दीं।
ये डांसिंग रिएलिटी शो लोगों के बीच काफी पॉपुलर है, इस शो के माध्यम से दर्शक अपने फेवरेट स्टार जोड़े को परफॉर्म करते हुए देखते हैं। नच बलिए सीजन 8 में दिव्यांका त्रिपाठी विनर रही थीं, वे मशहूर टीवी सीरियल ये हैं मोहब्बतें में लीड रोल प्ले कर चुकी हैं। ये देखने वाली बात होगी की इस साल शो में किस तरह का कॉम्पिटीशन देखने को मिलेगा और कौन सी जोड़ी दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो पाती है।