ब्रेकिंग
गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत...
खेल

हार का ‘पंच’ लिए इंग्लैंड से खाली हाथ लौटेगी श्रीलंकाई टीम, अब भारत से होगा सामना

नई दिल्ली। मेजबान इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच ब्रिस्टल में खेला गया, तीसरा व अंतिम वनडे मैच बारिश की वजह से रद हो गया। इस तरह श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड से खाली हाथ स्वदेश लौटेगी, जहां उसे 13 जुलाई से भारत के खिलाफ सीमित ओवर की सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड की सरजमीं पर श्रीलंकाई टीम का बुरा हाल हुआ है। श्रीलंका की टीम एक भी मैच जीत नहीं पाई है।

शिखर धवन की कप्तानी वाली भारतीय टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज से पहले श्रीलंका की टीम के पास लय हासिल करने का पूरा मौका था, लेकिन इंग्लैंड दौरे पर एक भी बार ऐसा नहीं लगा कि श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड की टीम को टक्कर भी दे रही है। यही वजह रही कि इंग्लैंड के इस दौरे पर श्रीलंकाई टीम को पूरी तरह से निराशा हाथ लगी।

आपको बता दें, तीन मैचों की टी20 सीरीज 3-0 से श्रीलंका को इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी थी, जबकि मेजबान इंग्लैंड ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में भी 2-0 से हरा दिया। बारिश के कारण तीसरा मैच रद हो गया। भले ही मैच रद हो गया हो, लेकिन श्रीलंका की टीम ने मुकाबला हारने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, क्योंकि कुसल परेरा की कप्तानी में टीम 166 रन बनाकर ढेर हो गई थी, लेकिन इसके बाद आई बारिश ने मैच शुरू नहीं होने दिया।

इंग्लैंड ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी की। टाम कुर्रन (4/35), क्रिस वोक्स (2/28) और डेविड विली (2/36) की धारदार गेंदबाजी के आगे श्रीलंका की टीम को 41.1 ओवर में ही 166 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका की ओर से दासुन शनाका ने 65 गेंद में दो छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 48 रन बनाए। श्रीलंका की पारी समाप्त होने के बाद बारिश शुरू हो गई, जो लगातार चलती रही और मैच को रद करना पड़ा।

Related Articles

Back to top button