आरपीएफ ने चुचुहियापारा के घरों में मारा छापा, कोयले के साथ महिलाओं को किया गिरफ्तार

बिलासपुर। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) द्वारा शुक्रवार को चुचुहियापारा क्षेत्र में कोयला चोरी करने और खरीदने वालों पर जुर्माने की कार्रवाई की गई। एक के बाद एक 14 घरों में जाकर सदस्यों को गिरफ्तार किया गया। घंटो थाने में बिठाया गया। इसे लेकर रहवासियों में हडकंप मच गया। घरों से निकलकर लोग भागने लगे।
रेलवे क्षेत्र में लंबे समय से मालगाड़ी से कोयला चुराने का खेल चल रहा है। कोयला चोर आसानी से आसपास लोगों को खपा देते हैं। कोयला चोरों पर लगातार कार्रवाई के बाद भी बेहतर परिणाम सामने नहीं आया। लिहाजा इस बार कोयला खरीदने और जलाने वालों पर सख्ती बरतते हुए कार्रवाई की गई। कोयला चोरों को पकड़कर उनसे कड़ी पूछताछ की गई। जिन घरों में उन्होंने कोयला बेचा था उन घरों के सदस्यों को पकड़कर थाने में बिठाया गया। रेलवे एक्ट के तरह दोबारा कोयला नहीं खरीदने की चेतावनी देते हुए चलानी कार्रवाई कर छोड़ दिया गया।
वाहवाही लूटने कार्रवाई, जब्ती शून्य
क्षेत्र के रहवासियों में इसे लेकर भारी आक्रोश है। उनका कहना है कि आरपीएफ ने वाहवाही लूटने कार्रवाई किया है। क्षेत्र में जुटा और सट्टे का कारोबार तेजी से चल रहा है। जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती। नशेड़ी व शराबी युवकों को पकड़कर जबरन इसे अंजाम दिया गया है। जबकि किसी भी घर से कोयले की जब्ती नहीं हुई है।
कोयला चोरों के साथ 14 खरीदारों को भी पकड़कर थाने लाया गया था। रेलवे एक्ट के तहत चलानी कार्रवाई करते हुए उन्हें छोड़ दिया गया। चेतावनी दिया गया है कि वे भविष्य में कोयला नहीं खरीदेंगे। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
भास्कर सोनी, ओसी, आरपीएफ