राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना

रायपुर। बारिश के मामले में इस साल एक जून से लेकर आठ जुलाई तक प्रदेश भर में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गई है। आने वाले दिनों में प्रदेश भर में व्यापाक वर्षा के संकेत हैं। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार 13 जुलाई को भी राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही कुछ क्षेत्रों में वज्रपात भी हो सकता है। मौसम विभाग का कहना है कि मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश का ज्यादा असर रहेगा।
अभी तक औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। सुबह की तेज धूप के बाद सोमवार को दोपहर मौसम में बदलाव हुआ और ठंडी हवाएं चलने के साथ हल्की बारिश भी हुई। हल्की बारिश होने से मौसम में भी ठंडक आ गई। साथ ही लोगों को सुबह से दोपहर तक की गर्मी व उमस से थोड़ी राहत मिली। मौसम में यह बदलाव आने से देर शाम भी राजधानी रायपुर समेत विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई
यह बन रहा सिस्टम
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी व उससे लगे क्षेत्रों में फैला हुआ है। इसके साथ ही ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा मध्य ट्रोपोस्फेरिक लेवल तक फैला है। उन्होंने बताया कि मंगलवार 13 जुलाई को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। साथ ही कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ भारी वर्षा व वज्रपात की संभावना है। हालांकि, अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है।






