ताशकंद में पाकिस्तान पर बरसे राष्ट्रपति गनी, कहा- पिछले माह इस्लामाबाद से घुसे थे 10 हजार जिहादी लड़ाके

काबुल। तालिबान को शांति वार्ता के लिए तैयार करने में पाकिस्तान असफल रहा है। इस बात का आरोप लगाते हुए ताशकंद में अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी (Ashraf Ghani) ने पाकिस्तान के प्रति सख्त लहजे का इस्तेमाल किया। राष्ट्रपति गनी ने कहा कि पाकिस्तान का अब भी आतंकी संगठनों के साथ साठ-गांठ है। गनी ताशकंद में आयोजित ‘सेंट्रल एंड साउथ एशिया 2021 कॉन्फ्रेंस’ को संबोधित कर रहे थे जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी मौजूद थे। गनी ने अपने संबोधन में सख्त लहजे में कहा कि खुफिया जानकारी के अनुसार पिछले महीने 10,000 से अधिक जिहादी लड़ाके अफगानिस्तान में घुस आए हैं।
काबुल टाइम्स के अनुसार, गनी ने शुक्रवार को ताशकंद में सेंट्रल व दक्षिण एशिया कनेक्टीविटी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी मौजूद थे। गनी ने कहा, ‘बार-बार प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके जनरलों की ओर से यह आश्वासन देने के बावजूद यह तालिबानियों को मनाने में असफल रहा है। ‘ गुरुवार को उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने स्पिन बोल्दाक पर कब्जा करने वाले तालिबानियों पर हमला करने को लेकर अफगान एयर फोर्स के खिलाफ मिसाइल लॉन्च करने की धमकी दी थी। हालांकि पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने इससे इनकार किया है।
इन आरोपों का खंंडन करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने दावा किया कि अफगानिस्तान संकट से सबसे अधिक पीड़ित पाकिस्तान है और उसने तालिबान को बातचीत के लिए तैयार करने की कोई कोशिश नहीं छोड़ी है।






